एक्सप्लोरर

World Poetry Day 2023: विश्व कविता दिवस पर मीराबाई की पांच कविताएं, जिसका एक-एक शब्द है श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रेम से ओत-प्रोत

World Poetry Day 2023: श्री कृष्ण भक्त मीराबाई एक संत कवियत्री और गायिका थीं. कृष्ण की भक्ति और प्रेम में मीराबाई ने कई रचानाएं की. विश्व कविता दिवस पर जानते हैं मीराबाई की प्रशिद्ध कविताएं.

World Poetry Day 2023, Mirabai Poetry in Hindi: प्रेम और खूबसूरती को बयां करने के लिए कविताओं से बेहतर माध्यम कुछ भी नहीं. स्त्री की पवित्रता हो या खूबसूरती या हो प्रेम की प्रगाढ़ता सभी को कविताओं ने अपने खूबसूरत शब्दों में पिरोया. जीवन में कविताओं के महत्व को समझाने के लिए हर साल 21 मार्च के दिन को विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) के रूप में मनाया जाता है.

विश्व कविता दिवस का इतिहास (World Poetry Day History)

विश्व कविता दिवस मनाए जाने की शुरुआत पेरिस से मानी जाती है. सबसे पहली बार 1999 में संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों ने जीवन में कविता की भूमिका को सम्मानित करने पर विचार किया. पहली बार इसे अक्टूबर के महीने में मनाया गया है. लेकिन 21 मार्च को आधिकारिक तौर पर विश्व कविता दिवस मनाने की घोषणा की गई. इस दिन दुनियाभर के लोग कविता पढ़ने, लिखने और सुनाने जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कविता दिवस का जश्न मनाते हैं.

कविता हमेशा से ही जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा रहा है. भक्ति और प्रेम को व्यक्त करने के लिए इसे हमेशा ही सर्वोपरि और बेहतर माना गया है. तभी तो मीरा बाई ने अपनी कविताओं से कृष्ण की भक्ति और प्रेम को भक्तिपूर्ण पहलुओं से जोड़कर सजाया. कृष्ण को लेकर मीरा के मन ऐसी छवि थी कि बालकाल से लेकर मृत्यु तक मीरा ने सिर्फ कृष्ण को ही अपना सबकुछ माना. कृष्ण के प्रति अपनी इसी निश्चल भक्ति और प्रेम को लेकर मीरा ने कई कविताओं की रचना की. विश्व कविता दिवस पर जानते हैं मीराबाई की ऐसी पांच प्रसिद्ध कविताएं, जिसका एक-एक शब्द श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रेम से ओत-प्रोत है.

मीराबाई की प्रेम कविताएं (Mirabai Poetry)

अब तो मेरा राम नाम दूसरा न कोई॥
माता छोडी पिता छोड़े छोड़े सगा भाई।
साधु संग बैठ बैठ लोक लाज खोई॥
सतं देख दौड आई, जगत देख रोई।
प्रेम आंसु डार डार, अमर बेल बोई॥
मारग में तारग मिले, संत राम दोई।
संत सदा शीश राखूं, राम हृदय होई॥
अंत में से तंत काढयो, पीछे रही सोई।
राणे भेज्या विष का प्याला, पीवत मस्त होई॥
अब तो बात फैल गई, जानै सब कोई।
दास मीरां लाल गिरधर, होनी हो सो होई।।

पायो जी मैंने

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो।
वस्तु अमोलक दी म्हारे सतगुरू, किरपा कर अपनायो॥
जनम-जनम की पूंजी पाई, जग में सभी खोवायो।
खरच न खूटै चोर न लूटै, दिन-दिन बढ़त सवायो॥
सत की नांव खेवटिया सतगुरू, भवसागर तर आयो।
‘मीरा’ के प्रभु गिरिधर नागर, हरख-हरख जस पायो॥

हरि तुम हरो जन की भीर

हरि तुम हरो जन की भीर।द्रोपदी की लाज राखी,
तुरत बढ़ायो चीर॥
भगत कारण रूप नर हरि,धरयो आप सरीर॥
हिरण्याकुस को मारि लीन्हो,धरयो नाहिन धीर॥
बूड़तो गजराज राख्यो,कियौ बाहर नीर॥
दासी मीरा लाल गिरधर,चरण-कंवल पर सीर॥

कृष्ण मंदिरमों मिराबाई नाचे

कृष्ण मंदिर में मिराबाई नाचे तो ताल मृदंग रंग चटकी।
पाव में घुंगरू झुमझुम वाजे। तो ताल राखो घुंगटकी॥१॥
नाथ तुम जान है सब घटका मीरा भक्ति करे पर घटकी॥टेक॥
ध्यान धरे मीरा फेर सरनकुं सेवा करे झटपटको।
सालीग्रामकूं तीलक बनायो भाल तिलक बीज टब की॥२॥
बीख कटोरा राजाजी ने भेजो तो संटसंग मीरा हट की।
ले चरणामृत पी गईं मीरा जैसी शीशी अमृत की॥३॥
घरमेंसे एक दारा चली शीरपर घागर और मटकी।
जागो म्हांरा जगपतिरायक हंस बोलो क्यूं नहीं।।
हरि छो जी हिरदा माहिं पट खोलो क्यूं नहीं।।
तन मन सुरति संजो सीस चरणां धरूं।
जहां जहां देखूं म्हारो राम तहां सेवा करूं।।
सदकै करूं जी सरीर जुगै जुग वारणैं।
छोडी छोडी लिखूं सिलाम बहोत करि जानज्यौ।
बंदी हूं खानाजाद महरि करि मानज्यौ।।
हां हो म्हारा नाथ सुनाथ बिलम नहिं कीजिये।
मीरा चरणां की दासि दरस फिर दीजिये।।३।।

सुण लीजो बिनती मोरी

सुण लीजो बिनती मोरी,मैं शरण गही प्रभु तेरी।
तुम (तो) पतित अनेक उधारे, भव सागरसे तारे॥
मैं सबका तो नाम न जानूं, कोइ कोई नाम उचारे।
अम्बरीष सुदामा नामा, तुम पहुंचाये निज धामा॥
ध्रुव जो पाँच वर्ष के बालक, तुम दरस दिये घनस्यामा।
धना भक्त का खेत जमाया, भक्त कबिरा का बैल चराया॥
सबरी का जूंठा फल खाया, तुम काज किये मन भाया।
सदना औ सेना नाईको, तुम कीन्हा अपनाई॥
करमा की खिचड़ी खाई, तुम गणि का पार लगाई।
मीरा प्रभु तुमरे रंग राती, या जानत सब दुनियाई॥

ये भी पढ़ें: Meera: कृष्ण की दीवानी मीरा कौन थीं, जो पी गई विष का प्याला

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
Mon Mar 03, 7:26 am
नई दिल्ली
27.4°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 29%   हवा: N 0 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Ramadan 2025: Ramadan 2025: इफ्तार और सेहरी में क्या-क्या खा रहे हैं जेल में बंद इमरान खान, सामने आ गया मेन्यू
Ramadan 2025: इफ्तार और सेहरी में क्या-क्या खा रहे हैं जेल में बंद इमरान खान, सामने आ गया मेन्यू
दिल्ली विधानसभा में AAP-BJP विधायकों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, संजीव झा बोले- 'धमकाओ मत' 
दिल्ली विधानसभा में AAP-BJP विधायकों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, संजीव झा बोले- 'धमकाओ मत' 
सिर पर पल्लू, माथे पर बिंदी... पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक, देखें तस्वीरें
सिर पर पल्लू, माथे पर बिंदी, पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक
शमा मोहम्मद के ओवरवेट बाले बयान के बाद बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, 'ट्रॉफी जीतो चैंपियन'
शमा मोहम्मद के ओवरवेट बाले बयान के बाद बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, 'ट्रॉफी जीतो चैंपियन'
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Champions Trophy 2025: 'भारत की टीम बेहद मजबूत, किसी को भी हरा सकती है!'- Sourav Ganguly | ABP NEWSBreaking:  विवाद के बाद शमा मोहम्मद ने किया पोस्ट डिलीट, मोहम्मद अमान ने जताई आपत्ति | ABP NewsDelhi news: Parvesh Verma का CM पर वार बोले, 'शानदार ऑफिस से लेकर गंदी यमुना तक..' | ABP NEWSDelhi News: CM रेखा गुप्ता का बयान, 'स्वर्गीय मदन लाल खुराना के अधूरे सपनों को करेंगे पूरा' | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Ramadan 2025: Ramadan 2025: इफ्तार और सेहरी में क्या-क्या खा रहे हैं जेल में बंद इमरान खान, सामने आ गया मेन्यू
Ramadan 2025: इफ्तार और सेहरी में क्या-क्या खा रहे हैं जेल में बंद इमरान खान, सामने आ गया मेन्यू
दिल्ली विधानसभा में AAP-BJP विधायकों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, संजीव झा बोले- 'धमकाओ मत' 
दिल्ली विधानसभा में AAP-BJP विधायकों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, संजीव झा बोले- 'धमकाओ मत' 
सिर पर पल्लू, माथे पर बिंदी... पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक, देखें तस्वीरें
सिर पर पल्लू, माथे पर बिंदी, पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक
शमा मोहम्मद के ओवरवेट बाले बयान के बाद बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, 'ट्रॉफी जीतो चैंपियन'
शमा मोहम्मद के ओवरवेट बाले बयान के बाद बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, 'ट्रॉफी जीतो चैंपियन'
IND vs NZ: 'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट
'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट
कान में हल्का सा भी दर्द इस खतरनाक बीमारी के लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान
कान में हल्का सा भी दर्द इस खतरनाक बीमारी के लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान
बरसाना की लठ्ठमार होली देखने का है मन, ऐसे प्लान कर सकते हैं अपनी छुट्टियां
बरसाना की लठ्ठमार होली देखने का है मन, ऐसे प्लान कर सकते हैं अपनी छुट्टियां
आपके खाते में अभी तक नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त, यहां कर सकते हैं शिकायत
आपके खाते में अभी तक नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त, यहां कर सकते हैं शिकायत
Embed widget