Pooja ki Thali: घर में किसी भी तरह की पूजा हो सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है उस पूजा का सामान, क्योंकि बिना पूजा के सामान के पूजा सम्पन्न नही होती, हिंदू परंपरा में उत्सव, शादी, पर्वों और संस्कारों में पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है. पूजा की थाली में बहुत सी चीज़ें होती हैं जो जरूरी होती हैं, जिनके बिना पूजा अधूरी  होती है.


यह सभी सामान थाली में रखना बहुत होता है. अधिकतर घर की महिलाएं, बेटियां घर के मंदिर को सजाने संवारने का काम करती हैं, जैसे घर के मंदिर को सजाना जरूरी है उसकी तरह मंदिर की थाली को सजाना भी जरूरी है. पूजा में रखा सामान आपकी पूजा को पूरा करता है. साथ ही आपको उस पूजा का संपूर्ण फल भी प्राप्त होता है. तो चलिए आपको बताते हैं पूजा की थाली में  कौन सा सामान होना चाहिए-


पूजा की थाली में इन चीजों का होना अनिवार्य है (Pooja Ki Thali Kaise Sajaye)



  • तिलक के लिए रोली या हल्दी (Haldi-Roli)

  • अक्षत या चावल  (Chawal- Akshat)

  • घी का दीपक (Ghee ka deepak)

  • नारियल (Nariyal)

  • फल फूल (Fruits- Flowers)

  • न्यौछावर के पैसे

  • प्रसाद के लिए मिठाई (Prasad)

  • जल से भरा कलश (Jal Kalash)

  • शंख  (Shankh)

  • घंटी (Ghanti)

  • मौली या कलावा (Kalava- Moli)

  • धूप या अगरबत्ती (Dhoop- Agarbatti)

  • कपूर (Kapur)

  • पान सुपारी (Paan- Supari)

  • चंदन (Chandan)

  • मेवे (Meva)

  • भगवान की मूर्ति (Bhagwan ki Murti)


इन सभी चीजों का पूजा की थाली में होना अनिवार्य है. हिंदू धर्म में हर त्योहार, हर पर्व की तयारी अलग तरह से होती है और हर उत्सव के लिए अलग तरह की थाली सजाई जाती है. पूजा की थाली में रखा गया सामान बहुत पवित्र होता है. पूजा-पाठ में इस्तेमाल होनी वाली थाली अलग होनी चाहिए. उसका इस्तेमाल घर में किसी और काम में नही होना चाहिए. वस्तु के अनुसार अगर पूजा की थाली किसी धातु की हो तो सबसे अच्छी मानी जाती है .


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर एक निश्चित दिशा में होना चाहिए.माना जाता है की घर का मंदिर उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में होना चाहिए उसी प्रकार पूजा की थाली मंदिर के उत्तरी भाग में रखी जानी चाहिए.


पूजा की थाली को हमेशा मंदिर में ही रखे. इसे नियमित रूप से साफ़  करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी गन्दी थाली में पूजा नहीं करनी चाहिए और भगवान को भोग भी साफ बर्तन में लगाना चाहिए .पूजा की थाली आप घर के दक्षिण कोने में न रखें। दक्षिण कोने में रखी हुई थाली घर में अशांति ला सकती है.


Aghori: अघोरी कौन होते हैं और शमशान में क्यों करते हैं तंत्र क्रिया? जानें अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.