Vastu Tips: दर्पण यानी आईना, हमारी व्यक्तित्व की झलक को दर्शाता है. सजना संवरना किसे पसंद नहीं होता, हर मनुष्य को सुंदर दिखना पसंद है. लोग आपकी तारीफ करें, यह किसे पसंद नहीं होता. परंतु सजना सवरना बिना आईने के संभव नहीं है. दिन में कई बार आते-जाते जब भी हमारी नजर आइने में पड़ती है, हम खुद को आईने में देखते हैं. इसी कारण से दर्पण ऐसी जगह लगाया जाता है जहां से हम आसानी से खुद को देख सके. आइना घर मे कहां लगाना चाहिए और कहां नहीं, इस संबंध में अनेकों मत हैं -


कहां और कैसा लगाएं  दर्पण -


दर्पण घर में सदैव उत्तर अथवा पूर्व दिशा की ओर लगाए जाने पर ही शुभ होते हैं. कोशिश करना चाहिए कि दर्पण अधिक बड़ा न हो. दर्पण गोल आकृति को छोड़कर किसी भी आकृति का लगाया जा सकता है. किसी भी प्रकार का नुकीला और टूटा आईना में नुकसानदायक होता है. वास्तु के अनुसार दर्पण से एक प्रकार की ऊर्जा हमेशा निकलती है. यह ऊर्जा कितनी अच्छी है या खराब, यह इस बात पर निर्भर करती है कि दर्पण किस स्थान पर लगा हुआ है.


बेडरूम में शीशा और उपाय -


बेडरूम हर किसी के लिए घर का खास हिस्सा ही होता है. यह वह स्थान होता है, जहां हम खुद को सबसे ज्यादा पीसफुल और रिलैक्स फील करते हैं. एक विवाहित युगल के बेडरूम ही वह जगह होती है जहां से वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं. वास्तु में बहुत सारे सुखी वैवाहिक जीवन की बातें छिपी हैं. हमारे वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहे, इसके लिए भी बेडरूम काफी खास होता है. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य भी ठीक रहे,  आज हम बात करने जा रहे हैं कि बेडरूम में हमें किस प्रकार और किस दिशा में शीशा लगाना चाहिए ताकि हम वास्तु दोष से बच सकें. इसके लिए बेडरूम में शीशे संबंधित कुछ टिप्स नीचे दिए जा रहे हैं जिसके पालन करने से आप काफी हद तक इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं .



  • यदि आपके बेड के किसी भी हिस्से में शीशा लगा हुआ है तो उसे तत्काल  हटवा दें, ऐसा शीशा आयु को क्षीर्ण करने वाला बताया गया है.

  • कोशिश करें कि बेड के सामने आईना न हों, अगर बेड के सामने आईना होगा तो अपनी नकारात्मकता बेड पर लेटने वाले व्यक्ति को देगा. जिसके कारण आप हमेशा समस्याओं से घिरे और परेशान रहेंगे.

  • बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की या दरवाजे के सामने न रखें, क्योंकि बाहर से आन वाला प्रकाश परावर्तित होकर अपनी नेगेटिविटी कमरे में फैलाता है.

  • बेडरूम में दरवाजे के अंदर की ओर शीशा नहीं लगाना चाहिए, ऐसा सिर्फ एक ही स्थिति में कर सकते हैं यदि दरवाजा ईशान दिशा की ओर हो.

  • पलंग पर सोते हुए व्यक्ति का प्रतिबिंबित दर्पण में नहीं आना चाहिए इससे उसके आयु में कमी आती है. इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि यदि किसी कारण से आईने में सोते समय प्रतिबिंब पड़ रहा है तो आईने को ढक कर रखें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


इन 5 राशियों के लोगों को शनि साढ़े साती नहीं करती परेशान, देखें क्या आपकी राशि भी है इसमें शामिल