साल की शुरुआत होते ही हर कोई सालभर की गतिविधियों के बारे में जानना चाहते हैं इस साल 2022 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण. साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा और उसके ठीक 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण लगेगा. बता दें कि 30 अप्रैल की देर रात सूर्य ग्रहण लगेगा. हिंदू पंचाग के अनुसार ये ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगने जा रहा है.
सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा भी मेष राशि में होंगे. धार्मिक और ज्योतिषीयों के अनुसार जब कोई ग्रहण लगता है तो उसके शुभ और अशुभ प्रभाव राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलते हैं. आज हम जानेंगे साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है.
मेष राशि: साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है और ये इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान मेष राशि की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. साथ ही आपके काम की जमकर तारीफ होगी. धन के कई रास्ते खुलेंगे. वहीं, नौकरी करने वाले लोगों को भी कई नए अवसर मिल सकते हैं. कोई यात्रा से धन लाभ होगा. कोई नई फायदेमंद डील हो सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों पर भी ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा. वहीं, नौकरी में भी लाभ हो सकता है. किसी नए काम को शुरू कर सकते हैं. वहीं, किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझेदारी में काम करना भी लाभदायक होगा. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. या फिर कई जॉब के ऑफर इस दौरान मिल सकते हैं. कुल मिलाकर ये समय सिंह राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इनकम में बढ़ोतरी के चांस है. कोई यात्रा कर सकते हैं और उससे धन कमाने में सफल रहेंगे. किसी से कर्ज लिया है तो इस अवधि में पूरा उतार सकते हैं. निवेश के लिहाज से भी ये समय बहुत अनुकूल है. नए योजनाएं बनाएंगे और उससे कुछ न कुछ लाभ जरूर होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
होलिका दहन के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वैवाहिक जीवन में आ सकती हैं दिक्कतें
पारिवारिक कलह दूर करने के लिए ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, चुटकी भर केसर और पानी से दूर होंगे कलेश