Year Ender 2022: शनि हुए वक्री तो इन राशियों के रूके हुए काम चलने लगे
Yearender 2022: जब कोई ग्रह राशि बदलता है या फिर अपनी चाल बदलता है, तो इस घटना को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. शनि देव 5 जून 2022 को मकर राशि में मार्गी से वक्री हुए हैं.
Goodbye 2022, Yearender 2022: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का विशेष स्थान है. इन्हें कलयुग का दंडाधिकारी कहा जाता है क्योंकि ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. जब कोई ग्रह राशि बदलता है या फिर अपनी चाल बदलता है, तो इस घटना को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन या चाल परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर अलग –अलग तरह से पड़ता है. साल 2022 में शनि मकर राशि में अपनी चाल परिवर्तित किये थे.
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार शनि देव 5 जून 2022, रविवार को 03:16 AM बजे वक्री हुए. उसके बाद वे मकर राशि में 141 दिन वक्री अवस्था में संचरण किये. तत्पश्चात शनि देव मकर राशि में ही 23 अक्टूबर 2022, रविवार को 09:37 AM बजे मार्गी हुए. शनि मकर राशि में अगले वर्ष यानी 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
साल 2022 में शनि के वक्री अवस्था के दौरान इन राशियों को बहुत फायदा हुआ. इन राशि वालों को नौकरी और व्यापार में सफलता मिली. वक्री की कृपा से इनके रुके हुए काम चलने लगे. इनके करियर और बिजनेस में तरक्की हुई. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-
शनि वक्री के दौरान इनके रुके काम हुए पूरे
मेष राशि : मकर राशि में शनि वक्री होने से इन्हें कई चीज़ों में फायदा हुआ. इस दौरान राशियों की इनकम में वृद्धि हुई. नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में तरक्की हुई. इनके रूके काम फिर से शुरू हुए.
धनु राशि : शनि के वक्री रहने तक धनु राशि वालों को खूब लाभ मिला. इनका रुका हुआ पैसा वापस हुआ. व्यापार में मुनाफा बढ़ा.
मीन राशि : वक्री शनि के प्रभाव से इन्हें धन लाभ हुआ. इनकी आय में बढ़ोतरी हुई. जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूती मिली. नए संपर्क बनने से बिजनेस और जॉब में लाभ मिला.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.