Year Ender 2024: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और नए साल की शुरुआत में कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल 2025 (New Year 2025) का स्वागत करने के लिए सभी उत्साहित हैं. पुराने साल में कई अच्छी और कुछ बुरी चीजें भी घटित हुई. इसलिए यह जरूरी है कि नए साल की शुरुआत के साथ ही हम पुराने साल में बीती घटनाओं का भी अवलोकन करें.
2024 में घटित अच्छी चीजों की बात करें तो यह साल सनातन धर्म (Sanatan Dharam) के लिए बहुत ही शुभ रहा. साल 2024 की शुरुआत में ही श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ, जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई. अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) सनातन प्रेमियों के लिए आध्यात्मिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है.
राम मंदिर के साथ ही मंदिर के पुजारी भी इस साल खूब चर्चा में रहें. खासकर दो पुजारी खबरों में बने हैं, जिनके नाम हैं आचार्य सत्येंद्र दास और मोहित पांडे. आइए जानते हैं इनके चर्चा में रहने का क्या कारण रहा.
साल 2024 में चर्चा में रहें ये पुजारी
मोहित पांडे (Mohit Pandey):
रामलला की पूजा के लिए नियुक्त पुजारी मोहित पांडे खबरों में रहें. इसका कारण यह था कि राम मंदिर के पुजारियों के चयन में 3000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें 200 पुजारी ही साक्षात्कार तक पहुंचे और 50 पुजारी को चुना गया. इन्हीं 50 पुजारियों में मोहित पांडे भी एक हैं.
मोहित पांडे दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के छात्र रहे हैं. राम मंदिर में पुजारी के रूप में चयनित होने के बाद मोहित पांडे सोशल मीडिया पर छा गए और चारों ओर इनकी चर्चा होने लगी. लेकिन बाद में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रतिक्रिया आई, जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई भी किसी का नाम चला सकते हैं.
आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das)
2024 में 83 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास भी खबरों में बने रहे. बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं और ये पिछले 31 साल से राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में रामलला की पूजा कर रहे हैं.
इस साल 2024 में आचार्य सत्येंद्र दास के चर्चा में रहने का कारण था उनकी भविष्यवाणी. दरअसल उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव (Election) को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वह सच साबित हो गई. इसके बाद आचार्य सत्येंद्र दास और उनकी भविष्यवाणी (Political prediction 2024) चर्चा में रहे. बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा था कि, 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. भगराम राम (Bhagwan Ram) की कृपा उनपर रहेगी और उनका बेड़ा पार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: इस साल इन विशेष अवसरों पर रहा ग्रहण का साया
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.