Yogini Ekadashi 2022 Date, Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के मुताबिक, योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2022) का व्रत हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi 2022 ) को राखी जाती है. एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat 2022 ) प्रत्येक महीने में दो बार आती है. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में. एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat 2022 ) भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित होता है. इस दिन विष्णु के भक्त व्रत रखकर श्रद्धा पूर्वक अपने आराध्य देव भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं. इससे भगवान विष्णु अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी करते हैं.


योगिनी एकादशी व्रत 2022 शुभ मुहूर्त (Yogini Ekadashi 2022 Shubh Muhurt)



  • योगिनी एकादशी व्रत 24 जून, शुक्रवार को है.

  • एकदशी तिथि का आरंभ: 23 जून को रात 9 बजकर 41 मिनट से

  • एकादशी तिथि की समाप्ति : 24 जून को रात 11 बजकर 12 मिनट पर

  • योगिनी एकादशी व्रत का पारण समय: 25 जून को सुबह 5 बजकर 41 मिनट के बाद और 8 बजकर 12 मिनट से पहले

  • पारण की अवधि: 2 घंटे 28 मिनट


योगिनी एकादशी व्रत पूजा विधि (Yogini Ekadashi 2022 Puja Vidhi)


योगिनी एकादशी व्रत (Yogini Ekadashi 2022 Vrat) के दिन प्रात: काल स्नान आदि से निवृत होकर पीला वस्त्र धारण करें, उसके बाद पूजा की चौकी पर पीले रंग के आसन पर भगवान विष्णु और माता पार्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. अब व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें तथा उनके चरणों में पीले फूल, फल, हल्दी, तुलसी दल, अक्षत्, पीले वस्त्र, धूप, दीप, पंचामृत आदि अर्पित करें. अब विष्णु चालीसा या विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. अंत में आरती करें और पूरा दिन फलाहारी व्रत रखकर अगले दिन इसी प्रकार की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करें.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.