Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी आज, यहां नोट कर लें शुभ मुहूर्त
Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. इस दिन श्री हरि नारायण भगवान की पूजा की जाती है. हर साल ये व्रत जून-जुलाई के मास में रखा जाता है.
Yogini Ekadashi 2023: हर महिने 2 एकादशी पड़ती हैं. एक कष्ण पक्ष में एक शुक्ल पक्ष में, पूरे साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं. जून माह में पड़ने वाले एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष के योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल ये व्रत 14 जून 2023 , बुधवार के दिन रखा जाएगा.
ये व्रत हर साल जून-जुलाई में रखा जाता है. योगिनी एकादशी का व्रत श्री हरि विष्णु के लिए रखा जाता है.इस दिन श्री नारायण भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. इस व्रत को रखने से सभी पापों का नाश होता है, दुख दर्द दूर होते हैं.
शुभ मुहूर्त (Panchang 14 june 2023)
एकादशी तिथि प्रारंभ 13 जून सुबह 09:28 मिनट
एकादशी तिथि समाप्त 14 जून सुबह 08: 28 मिनट
योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून, 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा.
योगिनी एकादशी पारण मुहूर्त 15 जून , गुरुवार सुबह 05:22 से 08:10
योगिनी एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी कष्टों का अंत होता और बीमारियों से मुक्ति मिलती है. अगर आप निरोग और स्वास्थ्य रहना चाहते है तो योगिनी एकादशी के व्रत को जरुर रखें. ऐसा माना जाता हि कि इस व्रत को रखने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही योगिनी एकादशी व्रत को रखने से घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है.
इस दिन क्या करें (Ekadashi Par Kya Karen)
- योगिनी एकादशी के दिन श्री हरि के भजन करें और नाम का जाप करें.
- इस दिन भजन- कीर्तन करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.
- इस दिन व्रत रखने और साधना करने से सभी समस्याओं का अंत होता है.
- इस दिन केवल जलीय आहार ग्रहण करें.
- इस दिन अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें.
- जितना ज्यादा संभव हो विष्णु जी के साथ शिव जी की भी उपासना करें.
Rules of Eating: बिस्तर पर बैठ कर ना खाएं खाना, रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी! झेलनी पड़ती हैं समस्याएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.