Yogini Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है. एकादशी हर महीने पड़ती है. एक माह में दो एकादशी आती हैं, पहली कृष्ण पक्ष में दूसरी शुक्ल पक्ष में.


हर महीने की एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. एकादशी का पर्व या व्रत भगवान विष्णु जी (Vishnu Ji) को समर्पित है.


हिंदू कैलेंडर के चौथा महीने यानि आषाढ़ माह (Ashadh Month 2024) में योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) पड़ती है.आषाढ़ माह के कष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2024) के नाम से जाना जाता है.


साल 2024 में योगिनी एकादशी 2 जुलाई को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों और कष्टों से मुक्ति मिलती है साथ ही इस दिन उपवास रखने का बहुत महत्व होता है. योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) का व्रत कोई भी रख सकता है. 


योगिनी एकादशी 2024 तिथि (Yogini Ekadashi 2024 Tithi)



  • योगिनी एकादशी तिथि का प्रारम्भ 01 जुलाई, 2024 सोमवार सुबह 10:26 मिनट पर शुरु हो जाएगी.

  • वहीं एकादशी तिथि समाप्त 02 जुलाई, 2024 मंगलवार को सुबह 08:42 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

  • इसी कारण योगिनी एकादशी का व्रत 02 जुलाई, मंगलवार के दिन रखा जाएगा.

  • योगिनी एकादशी व्रत का पारण 03 जुलाई को किया जाएगा.


योगिनी एकादशी एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो निर्जला एकादशी और देवशयनी एकादशी के बीच में आती है. अधिकतर योगिनी एकादशी का व्रत जून या जुलाई के महीने में रखा जाता है.


योगिनी एकादशी व्रत का महत्व (Yogini Ekadashi Significance)



  • योगिनी एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी पाप मिट जाते हैं.

  • इस व्रत को करने से जीवन में समृद्धि और आनन्द की प्राप्ति होती है.

  • योगिनी एकादशी का व्रत करने से स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है.

  • ऐसी मान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत करना अठ्यासी हज़ार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर है. इसीलिए इस व्रत को रखने का महत्व है.


Astrology: लाइफ में खुशी और करियर में तरक्की चाहिए तो इन ग्रहों की कभी न करें नाराज


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.