Yogini Ekadashi: जुलाई माह में कब- कब है एकादशी, जानें तिथि, मुहूर्त, पूजा- विधि, महत्व व सामग्री की पूरी लिस्ट
Yogini Ekadashi 2021 Date: पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास में पड़ने वाली योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व है. माना जाता है कि एकादशी व्रत करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
![Yogini Ekadashi: जुलाई माह में कब- कब है एकादशी, जानें तिथि, मुहूर्त, पूजा- विधि, महत्व व सामग्री की पूरी लिस्ट Yogini Ekadashi devshayani ekadashi date know All ekadashi of July Month 2021 shubh muhurat puja vidhi Samagri List importance and significance Yogini Ekadashi: जुलाई माह में कब- कब है एकादशी, जानें तिथि, मुहूर्त, पूजा- विधि, महत्व व सामग्री की पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/e445df3c294a60842c14f8af88104baa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogini Ekadashi 2021 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. एकादशी व्रत हर एकादशी तिथि को रखा जाता है, जो कि एक महीने में दो बार आती है. एक एकादशी कृष्ण पक्ष में और दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष में. जुलाई महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी और शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं जुलाई महीने में कब- कब एकादशी पडे़गी?
योगिनी एकादशी 2021 -तिथि शुभ मुहूर्त
योगिनी एकादशी 2021 – 5 जुलाई 2021
मास, तारीख एवं दिन : आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, दिन सोमवार
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 4 जुलाई 2021 को शाम 07:55 बजे
- एकादशी तिथि समाप्त – 5 जुलाई 2021 को रात 10:30 बजे
- पारण (व्रत तोड़ने का) का समय - 6 जुलाई को प्रातः काल 05:29 बजे से 08:16 बजे तक
देवशयनी एकादशी 2021 -शुभ मुहूर्त, तिथि दिन
देवशयनी एकादशी- 20 जुलाई 2021
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयानी एकादशी कहते हैं.
देवशयनी एकादशी मुहूर्त
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 19 जुलाई 2021 को रात 09:59 बजे से.
- एकादशी तिथि समाप्त – 20 जुलाई 2021 को शाम 07:17 बजे तक.
- एकादशी व्रत पारण- 21 जुलाई 2021 को सुबह 05:36 से 08:21 बजे तक.
एकादशी व्रत पूजा सामग्री लिस्ट
एकादशी व्रत के दिन भक्त को अपने पूजन में इन सामग्रियों -श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति, पुष्प, चंदन, अक्षत, तुलसी दल, नारियल, सुपारी, लौंग,धूप, दीप, घी, पंचामृत, फल, मिष्ठान को शामिल करनी चाहिए.
एकादशी व्रत का महत्व
एकादशी का व्रत रखने से भक्त को सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है तथा व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसा कहा जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)