एक्सप्लोरर
Dhanteras 2020: धनतेरस पर नहीं खरीद सकते हैं सोना-चांदी तो लायें ये पांच चीजे, मां लक्ष्मी अकूत धन –दौलत से भर देंगी घर
Dhanteras 2020: धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाई जाती है. इस दिन सोना व चांदी खरीने में समर्थ नहीं हैं तो ये चीजें खरीदकर लायें. इससे घर धन दौलत से भर जाता है. आइये जानें इन पांच चीजों के बारे में.
![Dhanteras 2020: धनतेरस पर नहीं खरीद सकते हैं सोना-चांदी तो लायें ये पांच चीजे, मां लक्ष्मी अकूत धन –दौलत से भर देंगी घर You can not buy gold and silver then bring 5 things in home mother Laxmi provide a lot of wealth Dhanteras 2020: धनतेरस पर नहीं खरीद सकते हैं सोना-चांदी तो लायें ये पांच चीजे, मां लक्ष्मी अकूत धन –दौलत से भर देंगी घर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/31235829/dhanteras-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanteras Parva 2020: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन धन्वंतरी जयंती भी मनाई जाती है. धन्वंतरी जयंती अर्थात धनतेरस पर धातु की वस्तु खरीदने की प्रथा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोने –चांदी आदि की वस्तुएं खरीदने से घर में धन-वैभव और सुख- समृद्धि की वृद्धि होती है. परन्तु आप में यदि सोना-चांदी जैसी महंगी वस्तुएं खरीदने की क्षमता नहीं है तो आप घबराएं नहीं. आज आपको उन वस्तुओं के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसकी खरीददारी में उतना ही लाभ होता है जितना की सोना चांदी खरीदने में. ये चीजें निम्नलिखित हैं.
- पीतल: धनतेरस के दिन पीतल की वस्तु खरीदने से भी उतना ही लाभ होता है जितना कि सोना चांदी. सोने-चांदी के बाद पीतल की धातु ही सबसे शुभकारी मानी जाती है. धनतेरस पर पीपल की वस्तुयें खरीदकर भी मां लक्ष्मी की पूजा कर प्रसन्न कर सकते हैं.
- धनिया: धनतेरस के दिन धनिया खरीदकर लाना भी बहुत शुभकारी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनिया धन को बढ़ाता है. धनतेरस के दिन धनिया लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर पूजा की जाती है. इसके कुछ दाने गमले में बो दें. अगर धनिया के पौधे निकलते है तो साल भर घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
- झाड़ू: झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू लाने पर घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन झाड़ू को लाना मां लक्ष्मी को घर लाने के समान है. झाड़ू से घर की गंदगी साफ़ की जाती है अर्थात इससे घर की सारी नकारात्मकता दूर करते हैं. इसका महत्त्व सोने चांदी के समान है.
- अक्षत: धनतेरस के दिन घर पर अक्षत अर्थात धान या चावल लाना चाहिए. शास्त्रों में कहा गया है कि अन्नों में धान /चावल को सबसे शुभ माना गया है. अक्षत का अर्थ होता है धन-संपति में अनंत वृद्धि. शास्त्रों में बताया गया है कि धनतेरस के दिन धान या चावल खरीदकर लाने से धन, वैभव और ऐश्वर्य में अनंत वृद्धि होती है. धान या चावल खरीदकर लाना सोने को खरीदकर लाने के समान है.
- जौ: पौराणिक कथा में कहा गया है. कि जौ कनक यानी सोना के समान होता है. धनतेरस के दिन जौ को खरीदकर लाना सोने को खरीद कर लाने के समान ही फल देता है. धनतेरस के दिन चावल खरीदकर लाना सबसे शुभ माना गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)