Good Morning Tips: दिन की शुरुआत हमेशा शुभ काम के साथ करनी चाहिए, इससे आप का पूरा दिन अच्छा जाता है. मान्याता है कि सुबह-सुबह उगते सूर्य को जल देने से आपकी समस्याओं का अंत होता है, साथ ही भाग्योदय भी होता है.


सूर्य देव की पूजा एक देवता के रुप में की जाती है.सूर्य देव को जल देना बहुत फायदेमंद माना गया है. लोग इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं और नित्य सूर्य देव को जल देकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. सूर्य देव को जल देते समय इस मंत्र का जाप करें सूर्य को जल देते समय ''ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः'' मंत्र का जाप करें, साथ ही सूर्य को जल देते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. साथ ही सूर्य को रोली, चंदन और फूल भी अर्पित करने चाहिए, ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. 


सूर्य नई सुबह का आगाज करता है, नया दिन नए जोश के साथ भरा होना चाहिए, अगर आप नित्य सूर्य को जल अर्पित करते हैं तो आपका कल्याण होगा साथ ही आपके अंदर ऊर्जा का प्रवाह होगा.


इस समय दें सूर्य को जल


शास्त्रों में माना गया है कि सूर्य को जल सूर्य उदय के एक घंटे के अंदर दे देना चाहिए, लेकिन आप अपनी दिनचर्या के अनुसार या अपनी सुविधा के अनुसार सूर्य को जल अर्पित कर सकते हैं. वैसे उगते सूर्य की आराधना जितनी जल्दी की जाए उतनी फलदायी होती है. सूर्य देव की आराधना भगवान श्री राम ने भी की थी.


रविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए उत्तम माना गया है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है, ऐसा माना गया है कि प्रत्येक रविवार अगर आप सूर्य देव की आराधना करते हैं या सूर्य पूजन करते हैं तो आपकी सभी परेशानियां दूर होती हैं.


सूर्य को जल देने के फायदे



  • विवाह होने में अगर देरी हो रही हो तो रोज सूर्य को जल देने से अच्छे रिश्ते आते हैं.

  • सूर्य को नित्य जल देने से मान-सम्मान की वृद्धि होती है.

  • सूर्य को जल देने से भाग्योदय होता है.

  • रोजाना सूर्य को जल चढ़ाने से सूर्य देव का प्रभाव शरीर में बढ़ता है, जिससे ऊर्जा में वृद्धि होती है. 


February 2023 Vrat Tyohar List: महाशिवरात्रि, विजया एकादशी फरवरी में कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.