Vasatu Tips: यूं तो वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर की हर दिशा का अपना अलग महत्व है, लेकिन यह जानना जरूरी है कि घर की किस दिशा में कौन से भगवान का वास है. अगर इन बातों की जानकारी नहीं होगी तो वास्तु शास्त्र के असर से हमें नुकसान भी हो सकता है. वास्तु के अनुसार पैसा और संपत्ति बढ़ाने के कुछ विशेष नियम हैं. इसके मुताबिक घर की उत्तर दिशा में लक्ष्मी-कुबेर का वास होता है. ऐसे में इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. घर के पूर्व उत्तर कोने में दूसरे देवी देवताओं की शक्ति बसती है, इसे ईशान कोण भी कहा जाता है. इन दो दिशाओं में कोई दोष ना हो तो घर में संपन्नता आती है और हमेशा घर लक्ष्मी से भरा रहता है. 


वास्तु के आधार पर 10 बेहद जरूरी बातें 
- घर की उत्तर दिशा की दीवारों को नीले रंग में रंगवाएं. 
- उत्तर दिशा में कलश रखें, जिसे पानी वाले नारियल से पूर्ण करें.
- घर की पानी टंकी उत्तर में रखें, शंख-चांदी सिक्का या रजत कछुआ रख सकते हैं.
- घर की तिजोरी को हमेशा उत्तर में स्थापित करवाएं, कछुए की तस्वीर या मूर्ति रखें.
- उत्तर में रोज पानी वाला नारियल रखकर हल्दी कुमकुम टीका लगाएं, पुराना विसर्जित कर दें.
- उत्तर दिशा में ही बड़ा कांच का बाउल रखकर चांदी के सिक्के डाल देने चाहिए.
- ईशान कोण में गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति रखकर पूजा करने से लाभ होता है.
- घर या दुकान के उत्तर में 3 सिक्के लाल कपड़े में छुपा दें, जो कोई देख न सके.
- घर की उत्तर दिशा में आंवले या तुलसी का पौधा लगाना भी विशेष फलदायी होता है.


एक उपाय यह भी 
वास्तु के आधार पर घर में शांति और संपन्नता के लिए सोने की बांसुरी भी रख सकते हैं. सोने की बांसुरी घर में रखने से घर में लक्ष्मी वास रहता है. सोने या चांदी का बांसुरी रखना संभव नहीं हो तो बांस की बांसुरी भी रख सकते हैं. 


इन्हें पढ़ें :


Guru Purunima Upay: गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी मान-सम्मान


Panchak 2021: जुलाई में कब से आरंभ होगा पंचक, जानें डेट, तिथि और टाइम