365 दिन का एक साल और एक साल में महीने होते हैं 12. ये बारह महीने इंसान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. मसलन इंसान का स्वभाव कैसा है, वो किस आदत का है इस बारे में बहुत जानकारी मिलती है.


ग्रह और नक्षत्र बदलते रहते हैं. जिनका प्रभाव हर माह पर पड़ता है. इसलिए बर्थ मंथ को देखकर व्यक्ति के गुण और अवगुणों के बारे में जाना जा सकता है. कैसे आइए जानते हैं.


जनवरी: यह महीना सूर्य और शनि के प्रभाव में रहता है. सूर्य और शनि का संबंध पिता और पुत्र का है. शनि न्याय प्रिय ग्रह है. इसलिए इस महीने में जन्म लेने वाले न्याय प्रिय और प्रभावशाली होते हैं. ऐसे लोग उच्च पद  हासिल करते हैं.
फरवरी: शुक्र का प्रभाव इस माह पर रहता है. शुक्र का संबंध कलात्मकता से है. इस महीने जन्म लेने वाले संगीत कला के शौकिन होते हैं. इन्हें लग्जरी लाइफ जीना पसंद होता है. ये लोग खुद की सुंदरता पर अधिक फोकस करते हैं.
मार्च: इस महीने में जन्म लेने वाले बृहस्पति ग्रह के प्रभाव में होते हैं. बृहस्पति ग्रह को देवों का गुरु भी कहा जाता है. ये लोग गंभीर होते हैं इन्हें पेट संबंधी रोग होता है. ये लोग नेतृत्व करते हैं. इन्हे किसी के अधीन रहना मंजूर नहीं होता है.
अप्रैल: यह माह मंगल से प्रभावित माना गया है. मंगल एक उग्र ग्रह है. इस माह पैदा होने वाले व्यक्ति की देखने में प्रभावशाली होते हैं. इनके हाथ पैर लंबे होते हैं. ये लोग गुस्सा बहुत जल्द होते हैं. ऐसे लोग सेना और पुलिस सेवा में सफल होते हैं.
मई: ये माह सूर्य से प्रभावित है. सूर्य राजा है. जो लोग इस माह में पैदा होते हैं उनका व्यक्तित्व राजा के समान होता है. ऐसे लोग अधिक दिखावा पसंद नहीं करते हैं. इन्हें नेत्र से संबंधी दिक्कत हो सकती है. ये लोग बात के धनी होते हैं.
जून: इस महीन में जन्म लेने वालों पर सूर्य और चंद्रमा का विशेष प्रभाव होता है. सूर्य जहां व्यक्ति को रुतबा देता है वहीं चंद्रमा चंचलता प्रदान करता है.जून माह में जन्म लेने वाले व्यक्ति का मन चंचल होता है जिस कारण वे कभी कभी गलत फैसला कर लेते हैं.


अक्षय तृतीया पर इसलिए की जाती है सोने से बने आभूषणों की पूजा, जानें इसके दूसरे महत्व


जुलाई: सूर्य का प्रभाव होने के कारण इस महीने जन्म लेने वाले व्यक्तिओं में शासन करने की प्रवृत्ति पाई जाती है. ऐसे लोग सफल प्रशासक होते हैं. ये लोग समाज में सम्मान पाते हैं.
अगस्त: शुक्र  और शनि का प्रभाव इस माह में जन्म लेने वालों पर रहता है. ऐसे लोग देखने में आकर्षक होते हैं. ये लोग अच्छी जॉब करने वाले होते हैं. इन लोगों के किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती है.
सितंबर: इस माह में जन्म लेने वाले लोग बुध ग्रह से प्रभावित होते हैं. ऐसे लोगों की वाणी बहुत मधुर होती है. ऐसे लोग जिंदादिल होते हैं हसमुख होते हैं. व्यापार के क्षेत्र में ऐसे लोग सफल होते हैं.
अक्टूबर: इस महीने जन्म लेने वाले चंद्रमा से प्रभावित होते हैं. ऐसे लोगों की कल्पनाशीलता बहुत प्रभावी होते हैं. ऐसे लोग दूरदर्शी होते हैं. लेखन आदि के कार्य में ऐसे लोग सक्रिय होते हैं.
नवंबर: बुध इस माह में जन्म लेने वालों को गणित यानि गणना करने में माहिर बनाता है. ऐसे लोग डाटा, कम्प्यूटर से जुड़े कार्य को करने में निपुण होते हैं. ऐसे लोग विदेश से भी धन अर्जित करते हैं.
दिसंबर: शुक्र और मंगल इस माह में जन्म लेने वालों पर पूरा प्रभाव दिखाते हैं. इस माह में जन्म लेने वाले धन के मामले में सफल होते हैं अच्छे सलाहकार होते हैं. ऐसे लोग दूसरों को धोखा नहीं देते हैं. संबंधों की कीमत जानते हैं.


बुध का राशि परिवर्तन: जानें किन राशियों के लिए होगा शुभ और अशुभ