Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह और 12 राशियों और 27 नक्षत्र का उल्लेख किया गया है. इन्हीं की स्थिति के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. 12 राशियों से जुड़े जातकों का नेचर, व्यक्तित्व अलग-अलग होता है. वहीं, उनकी पसंद और न पसंद भी अलग-अलग होती है. आज हम ऐसे ही 3 राशियों के बारे में जानेंगे, जिनके जातक स्वार्थी माने जाते हैं. किसी से भी बातचीत केवल तब शुरू करते हैं, जब इनका खुद का फायदा होता है. आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार इन राशि के लोगों के बारे में.
मिथुन राशि: ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि के जातक बातचीत में काफी कुशल माने जाते हैं. ये लोग अक्सर उन जगहों पर स्वार्थी बन जाते हैं, जहां इन्हें सबसे ज्यादा फायदा दिखता है. अगर आपका कोइ साथी या दोस्त इस राशि से जुड़ा है तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. इन जातकों से अगर जरा भी तर्क-वितर्क किया जाए तो ये दोस्ती तोड़ने में जरा भी देरी नहीं करते. खुद का सम्मान, इन्हें बेहद प्रिय होता है. एक बात ध्यान रखने योग्य जो होती है, वो ये कि अपनी खुशी के लिए ये अपनों को कभी भी धोखा देते हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं, जो इनको ये गुण प्रदान करते हैं.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों की खास बात यह होती है कि ये हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहते हैं. अगर कोई दूसरा व्यक्ति इनकी लाइमलाइट को चुराने की कोशिश करता है तो उसे नीचे गिराने में जरा भी देर नहीं करते. ऐसे में ये अपने दोस्तों को भी नहीं छोड़ते. वहीं अगर कोई इनका अधिकार छीनने या बांटने की कोशिश करता है, तो ये मतलबी बन जाते हैं. सामने वाले की सफलता को देखकर ही ये लोग बातचीत करते हैं. ये जातक स्वभाव से भी मतलबी ही माने जाते हैं. अपने काम को सफल बनाने के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं. सिंह राशि पर सूर्य देव का आधिपत्य होता है और इसी वजह से इन्हें ये खूबी प्रदान होती है.
कन्या राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक धोखा देने में माहिर माने जाते हैं. अपने फायदे के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. इतना ही नहीं, अपने फायदे के लिए ये लोग किसी का भी लिहाज नहीं करते. हालांकिनये दयावान भी होते हैं. किसी गरीब की मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं. कन्या राशि के स्वामी बुध देव होने के कारण ही इनके अंदर ये गुण होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.