Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व को समझने के लिए उनकी कुंडली की गणना की जाती है. 27 नक्षत्र, 9 ग्रह और 12 राशियों के आधार पर ही व्यक्ति के भविष्य की गणना की जाती है. साथ ही, इनकी पसंद और न पसंद भी अलग-अलग होती है. इन 12 राशियों  पर अलग-अलग ग्रह का आधिपत्य होता है और ग्रहों की प्रकृति भी एक दूसरे से अलग होती है.  


आइए जानते हैं ऐसी ही 3 रासियों के बारे में जिनसे जुड़े लोग मनमौजी किस्म के होते हैं. साथ ही, ये लोग हर काम अपने ही तरीके से करना पसंद करते हैं. इन्हें किसी दूसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता. 


ये भी पढ़ेंः Mauni Amavasya 2022: पितृ दोष दूर करने के लिए मौनी अमावस्या का दिन है सबसे उत्तम, करें ये उपाय


तुला राशि: ज्योतिष के अनुसार तुला राशि के जातक मनमौजी होते हैं. वे काम हमेशा अपने तरीके से करना ही पसंद करते हैं. इन्हें किसी दूसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता. तुला राशि के स्वामी शुक्र देवता हैं, जो इनको ये गुण देते हैं. योजनाएं बनाने में इस राशि के जातक माहिर होते हैं. लेकिन किसी और को उनके कारण नुकसान न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं. इन्हें झूठ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता. दूसरों की भलाई के लिए हमेशा आगे रहते हैं.  


कर्क राशि: ये लोग भी मनमौजी होते हैं. हर काम अपने तरीके से ही करना पसंद करते हैं. इन लोगों को फ्रीडम पसंद होती है. अपनी बातों से किसी का भी दिल जीत लेते हैं. कर्क राशि जल तत्व की राशि है इसलिए ये खुले विचारों के होते हैं. साथ ही, इनका स्वामी चंद्र ग्रह हैं, जो इन्हें कूल बनाए रखता है. दोस्ती निभाना भी बहुत अच्छे से जानते हैं. ईमानदार और भरोसेमंद होने के कारण लोग इनसे कोई भी पर्सनल बात शेयर कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Astrology: ससुराल वालों के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां, किस्मत की होती है धनी


मकर राशि: मकर राशि के जातक भी मनमौजी किस्म के होते हैं. इस राशि पर शनि देव का आधिपत्य होता है इसलिए ये लोग मेहनती और कर्मठ होते हैं. इन लोगों को भी काम में दूसरों का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता. रिश्ते निभाना इन्हें अच्छे से आता है. साफ दिल के होते हैं. किसी भी काम को पूरा किए बगैर ये चैन से नहीं बैठते. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.