Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह और 12 राशियों के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति के नेचर और उसके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. साथ ही इन 12 राशियों से जुड़े लोगों की पसंद और न पसंद भी अलग होती है. इन 12 राशियों पर 9 ग्रह में से किसी न किसी ग्रह का आधिपत्य होता है. आज हम आपको ऐसी ही 3 राशियों के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे जुड़े जातकों में एक अलग ही आकर्षण शक्ति होती है. ये लोग पहली ही मुलाकात में किसी को भी दीवाना बना लेते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही लोगों के बारे में.
वृष राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष राशि के जातक काफी आकर्षक पर्सनैलिटी के होते हैं. इस मामले में इनका नंबर सबसे ऊपर होता है. ये लोग बहुत जल्दी ही सामने वाले को अपना दीवाना बना लेते हैं. वृष राशि के स्वामी शुक्र देव हैं, जो इनको ये गुण प्रदान करते हैं. हालांकि वृष राशि के जातकों का व्यवहार काफी संतुलित होता है. ये लोग काफी दयावान होते हैं. इनका स्वभाव दूसरों को प्रेरित करता है और इसी कारण लोग इनकी ओर एकदम से आकर्षित हो जाते हैं. इनको लोगों को जीवन में खूब मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है.
मकर राशि: मकर राशि के लोग पर्सनैलिटी के मामले में काफी अलग होते हैं. ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां मिनटों में लोगों को अपना फैन बना लेते हैं. उसूलों पर चलना इन्हें पसंद होता है. जिम्मेदारी से अपना काम करते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव होते हैं, जो इनको कर्मठ और मेहनती बनाता है. इन्हीं खूबियों के कारण ही लोग कार्यस्थल पर इनके दीवाने हो जाते हैं. वहीं, ये लोग भी सामने वाले के प्रभाव में जल्दी आ जाते हैं.
सिंह राशि: ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातकों का मस्तक उन्नत और माथा विशाल होता है. वहीं, इनके नैन-नक्श भी बहुत आकर्षक होते हैं और आंखों में एक अलग चमक होती है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं, जो इनको ये खूबी प्रदान करते हैं. अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करते हैं. ये लोग खुलकर जिंदगी जीने वालों में से होते हैं. जहां जाते हैं वहां अपना इंप्रेशन छोड़ देते हैं. महंगी-महंगी चीजें खरीदना इन्हें पसंद होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.