Zodiac Sign: ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक राशि के व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है. कोई स्वभाव से गुस्सैल होता है, तो कोई शांत. कोई व्यक्ति स्वभाव से इमोशनल होता है. कुछ राशि के लोग ज्यादा भावुक होते हैं. वे दूसरे लोगों के दुख में दुखी हो जाते हैं. और सुख में सुखी. आज हम उन्हीं राशियों के बारे में जानेंगे, जो स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं. और इस कारण वे कई बार खुद का ही नुकसान कर बैठते हैं. इसलिए इन राशि के जातकों को बेहद संभलकर रहना चाहिए. 



मेष राशि- ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातक बहुत ही संवेदनशील और इमोशनल होते हैं. इन्हें झूठ, दिखावा, धोखा बिल्कुल भी बर्दाश्‍त नहीं कर पाते हैं. कोई भी रिश्ता दिल से निभाते हैं. और इसी चक्‍कर में दूसरों से धोखा खा लेते हैं. इनका जरूरत से ज्यादा इमोशनल होना इन्हें दुख दे जाता है. मेष राशि के लोग बहुत जल्‍दी हर्ट हो जाते हैं. और रोने में जरा भी देर नहीं लगाते. 


वृषभ राशि- इस राशि के जातक बुद्धिमान के साथ-साथ इमोशनल भी होते हैं. और इसी कारण कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. लोगों से जल्‍दी अटैच हो जाते हैं और उनकी तरफ से एक जैसी प्रतिक्रिया न मिलने पर निराश हो जाते हैं. फिर इसी सोच में कई दिन तक खो जाते हैं और तनाव का शिकार होते रहते हैं. 


ये भी पढ़ेंः  Somavati Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या के दिन कथा का श्रवण करने से ही मिलता है ये फल, जानें कथा


कन्या राशि- कन्‍या राशि के जातक बहुत ही भावुक किस्म के होते हैं. दूसरों की परवाह करने, प्यार करने में इनका कोई सानी नहीं है. फिर चाहे उन्‍हें खुद को ही तकलीफें क्‍यों न देनी पड़े. किसी के दुख में दुखी होना इनके लिए सामान्य बात है. भावुक होने के कारण ये सही गलत में फर्क नहीं कर पाते. और आसानी से स्वार्थी लोगों के शिकार बनते हैं.  


ये भी पढ़ेंः Astrology: 5 दिन बाद इन राशियों के जातकों की बदलने वाली है किस्मत, होगी अच्छे दिनों की शुरुआत, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा


मीन राशि- ज्योतिष के अनुसार मीन राशि के जातक बहुत इमोशनल और संवेदनशील होते हैं.ये लोग जल्‍दी ही बोर हो जाते हैं. झूठे और धोखेबाज लोग इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होते. बल्कि, इनके साथ धोखेबाजी करेने वालों से जल्दी निराश भी हो जाते हैं. और इससे उबरने में बहुत देर लगाते हैं. इस कारण वे खुद का बड़ा नुकसान कर बैठते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.