Remove Bad Smell From Blankets: ठंड में कम्बल से आने वाली बदबू से हैं परेशान, ये बेहतरीन टिप्स आ सकते हैं आपके काम
Remove Bad Smell From Blankets: घर में रखें मोटे कम्बल से बदबू आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कुछ चीजों का पहले से ध्यान दिया जाए तो बदबू की परेशानी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है.
Remove Bad Smell From Blankets: सर्दियों के दिनों में हमें ठंड से बचाने के लिए कम्बल सबसे ज्यादा काम आते हैं. कम्बल का उपयोग तो हम हर बार करते हैं, लेकिन इन्हें धोने के बारे में सोचना पड़ता है. क्योंकि बेडशीट या फिर तकिये के कवर तो आसानी से धूल जाते हैं, लेकिन कम्बल को धोने के लिए हमें ज्यादा आसान ऑप्शन नही मिल पाते हैं. इसी वजह से कम्बल के अंदर अजीब तरह की बदबू आने लगती है. इस वजह से घर में आए मेहमानों को भी कम्बल देने में शर्मिंदगी महसूस होती है. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल कुछ आसान से स्टेप्स बताएंगे जिससे कम्बल की बदबू से आपको एकदम निजात मिल जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह घर में रखे कम्बलों की आसानी से बदबू दूर कर सकते हैं.
ठंड में कम्बल से आने वाली बदबू के लिए अपनाएं ये टिप्स
घर में रखें मोटे कम्बल से बदबू आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कुछ चीजों का पहले से ध्यान दिया जाए तो बदबू की परेशानी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है. अगर आपके कम्बल के अंदर से नमी जैसी बदबू आ रही है तो कम्बल को सप्ताह में दो-तीन दिन धूप में ज़रूर रखें. इससे कम्बल में मौजूद नमी दूर हो जाती है और बदबू से आपको निजात मिलने में आसानी होगी. कम्बल से बदबू आने के एक कारण ये भी हो सकता है कि कुछ लोगों को आदत होती है हाथ-पैर धोने के बाद सीधा बेड पर बैठ जाना, लेकिन कम्बलों के अंदर नमी या बदबू आने का कारण आपकी ये आदत भी हो सकती है. इसीलिए जब भी कम्बल के अंदर जाएं, ध्यान रखें कि हाथ और पैर सूखें हो. इसके अलावा सर्दियों में बेड पर भोजन करना पसंद करते हैं तो फिर आपको इस आदत को बदलने की ज़रूरत है.
ये बेहतरीन आइडियाज आ सकते हैं आपके काम
सर्दियों के मौसम में बार-बार कम्बल को साफ करना मुमकिन नही हो पाता है. ऐसे में कम्बल से आने वाली बदबू को से निजात पाने के लिए आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस सबसे पहले कम्बल से कवर को अलग कर लें, इसके बाद एक कपूर को छोटे टुकड़ों में तोड़कर अलग-अलग पेपर में रखकर अच्छे से लपेट लें. अब कपूर को कम्बल और कम्बल के कवर में डालकर दोपहर तक रख दें. इसके बाद दोपहर में कम्बल और कवर को कुछ समय के लिए धूप में डाल दें. बस इन टिप्स को फॉलो करने से आपको कम्बल की बदबू से आसानी से निजात मिल जाएगी. इसके अलावा कम्बल या ऊनी कपड़े से किसी भी तरह की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल एक बेस्ट उपाय हो सकता है. इसके लिए आपको डिटर्जेंट के घोल में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा या फिर सिरके को डालकर कम्बल को निकालना होगा. इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप कम्बल की बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: क्या मधुमेह वाले लोगों को ऑस्टियोपोरोसिस या हड्डी के फ्रैक्चर होने की संभावना अधिक होती है?
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.