अधिकतर लोगों का घुटना और कोहनी काले रहते है ऐसे में लोग उनको साफ करने के कई उपाय ढूढ़ते है लेकिन तब भी वो साफ नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में विशेषज्ञ का कहना कि मेलेनिन त्वचा में मौजूद एक पिग्मेंट है जो हमारी त्वचा और बालों को रंग प्रदान करता है मेलेनिन ही वह कारण है जिसके कारण कोहनी और घुटनों के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा डार्क हो जाती है. ऐसे में हमको कभी-कभी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. तो ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप भी घुटना और कोहनी का कालापन दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.


कोहनी और घुटनों के काले होने के कारण- कोहनी और घुटनों और शरीर के अन्य हिस्सों का काला पड़ना बहुत सामान्य है. आमतौर पर इससे कोई नुकसान नहीं होता है. इस समस्या का सामना किसी भी प्रकार की त्वचा वाले लोग कर सकते हैं. यह सभी प्रकार की त्वचा को प्रभावित कर सकता है, लेकिन आमतौर पर यह डार्क स्किन वाले लोगों की त्वचा को अधिक प्रभावित करता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जिन लोगों की डार्क स्किन होती है उनकी त्वचा में मेलेनिन का अधिक उत्पादन होता है.


आपस में लगातार टकराव या रगड़ना जब होता है तब आप बहुत अधिक समय अपने घुटनों के बल बैठते हैं या लगातार अपने पैरों को मोड़कर बैठते हैं, या आपकी कोहनी टेबल पर रहती है.



  • त्वचा की मृत कोशिकाओं या गंदगी का निर्माण होना

  • सूर्य के प्रकाश के संपर्क में अधिक समय बिताना.

  • हार्मोनल असंतुलन जैसे डायबिटीज, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम आदि होना.

  • कुछ त्वचा के रोग जैसे एटोपिक डर्मेटाइटिस


इस तरह करें उपचार-



  • त्वचा को अच्छी तरह मॉइस्चराइज करें.

  • डार्क स्किन को हल्का करने के लिए पिगमेंट लाइटनिंग क्रीम का प्रयोग करें.

  • आप टीसीए या सैलिसिलिक एसिड पील का विकल्प चुन सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


इन घरेलू उपायों से करें बालों को घना और मोटा


पपीते से इस तरह दूर करें स्किन टैनिंग, चेहरे पर दिखेगा निखार





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.