Arunachal Pradesh Tableau: पूरा भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया था. इस परेड में 90 मिनट में कुल 23 झांकियां देखने को मिली, जिनमें से 17 झांकियां देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की थी. जबकि 6 झांकियां अलग सरकारी विभागों और मंत्रालयों की थी. इस परेड में शामिल झांकियों में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का गौरव और खासियत देखने को मिली. बाकी तमाम झांकियों की तरह ही अरुणाचल प्रदेश की झांकी ने भी परेड स्थल पर मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
'सूर्योदय की भूमि' कहलाने वाले भारत के इस राज्य अरुणाचल प्रदेश ने गणतंत्र दिवस परेड में अपने टूरिज्म सेक्टर का प्रदर्शन किया. कर्तव्य पथ पर राज्य की झांकी में एडवेंचर, स्पोर्ट्स, इकोलॉजी, कल्चर, रिलिजन, हिस्ट्री और आर्कियोलॉजी के सेक्टर में पर्यटन की संभावनाओं का प्रदर्शन किया गया. रणनीतिक रूप से भारत के पूर्वी हिस्से में स्थित अरुणाचल प्रदेश भूटान और चीन तथा म्यांमार के साथ अपनी सीमा को साझा करता है.
राज्य पक्षी 'हॉर्नबिल' का हुआ प्रदर्शन
अरुणाचल प्रदेश की झांकी में ऑर्किड से सजे हरे-भरे नजारों के बीच डोनी पोलो एयरपोर्ट के एंट्री गेट और राज्य के पक्षी 'हॉर्नबिल' को भी दिखाया गया. राजय की झांकी के अगले हिस्से में शापांग यावंग मनु पोई (एक डांस फेस्टिवल) और 1962 के वार मेमोरियल को प्रदर्शित किया गया. झांकी में पारंपरिक कपड़ों में राज्य की प्रमुख जनजातियों के लोग भी शामिल थे.
मिस्र के राष्ट्रपति रहे चीफ गेस्ट
गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. इस साल के राष्ट्रीय समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी शामिल हुए थे. हर साल की तरह परंपरा के मुताबिक राष्ट्रध्वज फहराया गया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई और फिर इसी के साथ देश का राष्ट्रगान शुरू हुआ. गणतंत्र दिवस परेड का आरंभ राष्ट्रपति मुर्मू के सलामी लेने के साथ हुआ.
ये भी पढ़ें: किस 'फूड आइटम' को रात में खाएं और किसे दिन में? एक्सपर्ट्स से जानें जवाब