नई दिल्ली: जब आपकी बात पार्टनर के साथ बिगड़ने लगे या फिर झगड़ा हो जाए तो आप तुरंत सतर्क हो जाइए क्योंकि इससे आपको दिल की बीमारी होने के आसार बढ़ सकते हैं. इस बात का खुलासा हाल में आई एक रिपोर्ट के जरिए हुए है.
दरअसल, अक्सर देखा गया है कि अपने पार्टनर से बिछड़ने के बाद लोगों को नींद की शिकायत बनी रहती है. इससे उनकी शारीरिक पीड़ा बढ़ जाती है. शारीरिक पीड़ा और उत्तेजना बढ़ने पर उनको दिल का दौरा पड़ने का खतरा हो जाता है.
रिसर्च में पाया गया है कि नींद में बाधा और शारीरिक पीड़ा पार्टनर के बिछड़ जाने से लोगों में दो से तीन गुना ज्यादा बढ़ जाता है. अमेरिका के शिकागो स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिसर्चर्र चिरिनोस ने कहा, "पार्टनर की मृत्यु काफी तनावपूर्ण घटना होती है."
रिसर्चर्र ने आगे कहा, "इससे वे नींद न पूरी होने के शिकार हो जाते हैं, जिससे तनाव में दो गुना की बढ़ोतरी हो जाती है.
यह भी पढ़ें-
गोवा टूर के लिए IRCTC लाया है 400 रुपये का पैकेज
महिलाओं को प्यार का इजहार करने में मदद करेगा ये एप