Detergent Powder :रोजाना कपड़ों की सफाई करना हम सभी का डेली रूटीन है, जो भारत के अधिकतर घरों में फॉलो किया जाता हैं. कपड़ों के दाग निकालने के लिए सबसे पहले कपड़ों को पानी और  डिटर्जेंट पाउडर के साथ धोया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि कपड़े तो धुल जाते हैं लेकिन डिटर्जेंट पाउडर का घोल बच जाता हैं.  ऐसे में ज्यादातर लोग इस बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को फेंकने की गलती करते हैं लेकिन आपको बता दें कि इसका आप अपने घर के दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल आप घर की किन दूसरी चीजों के लिए कर सकते हैं.

 

वॉशरूम के फ्लोर की सफाई

डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल न केवल कपड़ों की सफाई, बल्कि फ्लोर की सफाई के लिए भी किया जा सकता है. वॉशरूम का फ्लोर हर घर में एक लगभग रोजाना साफ किया जाता है, ऐसे में आप इस बचे हुए डिटर्जेंट घोल से आप अपना वॉशरूम साफ कर सकते हैं. 

 

गार्डन के पौधों पर होगा इस्तेमाल 

अगर आपके घर के पौधों में अचानक कीट लग जाता हैं और आपके पौधों सूखने की कगार पर आ जाते हैं, तो आप डिटर्जेंट पाउडर के बचे हुए घोल का इस्तेमाल पौधों पर कर सकते हैं. इससे पौधों पर मौजूद कीट भी मर जाएंगें और आपके बचे हुए घोल का इस्तेमाल हो जाएगा.

 

वॉश बेसिन की सफाई 

कई बार ज्यादा बर्तानों के कारण घर का वॉश बेसिन बेहद गंदा होता है. इसे साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट के बचे हुए घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपका काम भी हो जाएगा और वॉश बेसिन भी साफ हो जाएगा.

 

कीटनाशक के रूप में

खेतों में लगाई गई फसलों में कई बार अनेक प्रकार के कीट लग जाते हैं, जो खेत की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. इनसे निपटने के लिए आप कीटनाशक के रूप में बचे हुए डिटर्जेंट पाउडर के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

प्लास्टिक बर्तनो की सफाई

डिटर्जेंट का इस्तेमाल आप प्लास्टिक के बर्तन धोने में कर सकते हैं. प्लास्टिक के बर्तन रेगुलर धोने वाली चीजों से धोए नहीं जा सकते, इसलिए इन्हें आप इस घोल की मदद से धो सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें