Home Garden Decoration Ideas: शहरों के घरों सबसे ज्यादा लोग हरियाली मिस करते हैं. कई लोग घरों में गार्डन बनाने के शौकीन है लेकिन, उन्हें समझ में नहीं आता कि गार्डन कैसे डेकोरेट करें. कई बार डेकोरेशन करने में की बार बहुत पैसे खर्च होते हैं लेकिन, उसके बाद भी हमें वह रिजलट्स नहीं मिलता है जो हमें चाहिए. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप वेस्ट मटेरियल की मदद से आपके घर के गार्डन को सजा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पुरानी चीजों को यूज करने के बेहतरीन तरीके के बारे में-


पुराने जूते का करें रियूज
हर घर में पुराने जूते तो रहते ही हैं. इसे फेंकने के बजाए आर रियूज कर सकते हैं. इसमें मिट्टी भर के छोटे-छोटे पौधे लगा दें. आप चाहें तो रबर के जूते भी यूज कर सकते हैं. प्लाट लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें drainage की व्यवस्था जरूर हो.


पुरानी साइकिल का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर पर पुरानी साइकिल है तो इसे आप घर के गार्डन को डेकोरेट करने के लिए यूज कर सकते हैं. आप चाहें तो पुरानी साइकिल को डेकोरेट करें और इस पर बास्केट लटका दें. इस साइकिल में रंग-बिरंगे फूल लगा दें.  


पुरानी बोतल का करें यूज
अगर आप अपने घर के गार्डन को बेहतर ढंग से डेकोरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पुरानी बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मिट्टी भर कर छोटे-छोटे पौधे लगा दें. यह गार्डन की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा.


पुराने कार टायर का करें यूज
गार्डन डेकोरेट करने के लिए आप पुराने गार्डन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे खूबसूरत बनाने के लिए रंग-बिरंगी टायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके गार्डन को एकदम अलग लुक देगा.


ये भी पढ़ें-


Benefits of Olive Oil: इस तरह करें ऑलिव ऑयल का डेली इस्तेमाल, स्किन और बालों के लिए होता है फायदेमंद


विराट कोहली थे Back Pain से परेशान, जानिए किस तरह उन्हें फिटनेस कोच की मदद से मिला आराम