Bike Airbag Jeans: बाइक राइडिंग के दौरान अब सेफ्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एक ऐसी एयरबैग जींस (Bike Airbag Jeans) लॉन्च कर दी गई है, जो बाइक चलाने के दौरान राइडर की सेफ्टी को सुनिश्चित करती है. स्वीडिश ब्रांड मो'साइकिल (Mo'cycle) ने इस जींस को तैयार किया है. यह जींस एयरबैग फीचर से पूरी तरह लैस है. एक्सीडेंट के दौरान यह जींस शरीर के निचले हिस्से को सुरक्षा प्रदान करती  है. बाइक चलाने के दौरान अगर कोई नीचे गिरता है तो कुछ ही सेंकेंड में यह जींस फूल जाती है और राइडर को सुरक्षित रखती है. यह बिल्कुल सामान्य जींस सी है. इसे खास तरह के फैब्रिक से तैयार किया गया है. इसे पहनना भी काफी कंफर्टेबल है.

 

इस तरह काम करता है यह एयरबैग जींस

इस एयरबैग जींस में कंपनी ने कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) कार्ट्रिज दिया है, जो रिप्लेसेबल है. एक बार यूज होने के बाद इसे रिप्लेस करना होता है. इस जींस को पहनने के बाद इसमें दिए स्ट्रिप को बाइक के किसी भी पॉर्ट से बांधना होता है. इसमें शॉकर, फ्रेम या फुट रेस्ट हो सकता है. जब बाइक चलाने के दौरान कोई एक्सीडेंट होता है और बाइक राइडर नीचे गिरता है, तब एयरबैग का स्ट्रिप खिंच कर अलग हो जाता है और तुरंत जींस एक्टिव होकर डिप्लॉय हो जाता है.

 

स्ट्रिप का काम क्या होता है

दरअसल, जींस को बाइक से अटैच करने के लिए जिस स्ट्रिप का यूज किया जा रहा है, वो इलास्टिक लेदर का बनाया गया है. बाइक राइडिंग के वक्त सामान्य मूवमेंट में यह अलग नहीं होता लेकिन जब बाइक राइडर को तेज झटका लगता है तो स्ट्रिप में खिंचाव आता है और एयरबैग एक्टिव हो जाता है.

 

किस तकनीकी पर काम करता है एयरबैग जींस

एयरबैग जींस के पीछे स्प्रिंग लोडेड पिस्टन की तकनीक काम करती है. यह CO2 कार्टिज को छेद देता है और गैस रिलीज करता है, जिससे जींस में लगा एयरबैग फुल जाता है. यह प्रक्रिया इतनी तेजी से होता है कि राइडर को नीचे गिरने से पहले ही बैग पूरी तरह फुल जाता है. जींस का फैब्रिक घर्षण प्रतिरोधी बनाया गया है लेकिन यह सामान्य डेनिम जैसा ही दिखता है. एक्टिव होने से पहले एयरबैग दिखाई ही नहीं देता और जैसे ही इसे ट्रिगर होने का संकेत मिलता है तो मिलीसेकंड में ही डिप्लॉय हो जाता है.

 

क्यों रिप्लेस करना पड़ता है CO2 कार्ट्रिज

जब जींस का एयरबैग एक बार डिफ्लेट हो जाता है, तो अगली बार दोबारा से यूज करने के लिए इसके CO2 कार्ट्रिज को बदलना पड़ता है. इसे रिप्लेस करना कोई कठिन काम नहीं है. इसे बदलने के लिए किसी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत भी नहीं है. इसे आप खुद ही रिप्लेस कर सकते हैं. CO2 कार्ट्रिज बदलने के लिए कंपनी हर तरह की सुविधा प्रोवाइड करती है.

 

किस तरह इस्तेमाल करते हैं यह जींस

इस जींस को सामान्य जींस की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी ने इस एयरबैग जींस को दो पार्ट में बनाया है. पहले पार्ट में एक रेगुलर, स्ट्रेची और वेंटिलेटेड जींस है, जैसा जींस हम इस्तेमाल करते हैं, सिर्फ इसका फैब्रिक थोड़ा सा डिफरेंट है. वहीं, इसके दूसरे पार्ट में एयरबैग मॉड्यूल लगाया गया है, जिसे जींस के अंदर प्लेस किया गया है. डिप्लॉयमेंट से पहले इसका मॉड्यूल पूरी तरह हिडेन रहता है. 

 

एयरबैग जींस गंदा हो जाए तो क्या करें

अब अगर आपका जींस गंदा हो गया है तो उसे धुलने से पहले आपको इसके एयरबैग मॉड्यूल को चेन खोलकर निकालना होता है. इसके बाद इसे सामान्य डेनिम जींस की तरह ही आसानी से धो सकते हैं. इटली और फ्रांस में हैंडमेड इस जींस को काफी शानदार लुक दिया गया है. इसमें सेफ्टी फीचर भी यूज किया गया है. घुटनों की सेफ्टी के लिए इस एयरबैग में खास Knee Protectors का कंपनी ने इस्तेमाल किया है, जो दुर्घटना के वक्त घुटनों को ज्यादा सेफ्टी देता है. यह एयरबैग जींस ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है.

 

कितनी है एयरबैग जींस की कीमत

रोड एक्सीडेंट को देखते हुए यह एयरबैग जींस काफी यूजफुल है. इसकी कीमत 499 डॉलर यानी 41,317 रुपए के करीब होगी. अगले महीने से यह जींस बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी. 

 

यह भी पढ़ें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI