Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये हैं दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर, जहां जाना आपका भी सपना हो सकता है
हवाई- अमेरिका का एक शहर हवाई ऐसी जगह है जो आपके रोमांस के मूड को यूं ही दोगुना कर देगा. प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा ये शहर हर जोड़े के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप ना सिर्फ एडवेंचर का मजा ले सकते हैं बल्कि सीनिक ब्यूटी भी देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलहम्ब्रा- स्पेन में स्थित अलहम्ब्रा नामक जगह प्यार करने वालों के लिए सबसे खुबसूरत जगह है. जहां आप खुद को प्रकृति के बहुत करीब महसूस कर सकते हैं. वहीं बार्सिलोना के मैड्रिड से ट्रेन में भी घूमने का मजा ले सकते हैं.
वैंलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. फरवरी महीने को यूं भी प्यार के मौसम का महीना कहा जाता है. इस प्यार के मौसम में हर कपल कुछ ऐसी जगहों की तलाश करना शुरू कर देते हैं जहां वे पहले कभी नहीं गए. आपको बता दें, दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां हर कपल जाना चाहता हैं. आज हम आपको दुनिया के ऐसे रोमांटिक शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ना सिर्फ आपका बल्कि किसी भी रोमांटिक कपल का जाने का सपना हो सकता है. चलिए, जानते हैं दुनिया के रोमांटिक शहरों के बारे में.
क्यूबेक- क्यूबेक नोर्थ अमेरिका के यूरोपीय शहर में से एक है. यदि आप एक पुराने जमाने के रोमांटिक ख्याल के लोग हैं तो ये शहर आपके लिए बेस्ट है. क्यूबेक सिटी में आप घोड़ा गाड़ी की सवारी कर सकते है या फिर सेंट लॉरेंस रिवर के किनारे अपने साथी के साथ टहल सकते हैं. ये ऐसा शहर है जो सर्दियों में और भी सुन्दर लगने लगता है.
वीनस- इटली में मौजूद वीनस शहर प्रेमी जोड़ों के रोमांस के लिए सबसे शानदार जगह मानी जाती है. ये शहर लोगों को अपनी खूबसूरती की ओर आकर्षित करता है. वीनस चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है जो दिखने में काफी सुंदर लगता है. इस शहर की ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत नहरें और शानदार पुल आपको और भी रोमांटिक बना देंगी. वीनस शहर कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है.
उदयपुर- भारत में मौजूद उदयपुर रोमांटिक शहरों में से एक है. यहां की प्रसिद्ध झील मुख्य आकर्षण का केन्द्र है जो पिचोला में स्थित है. ऐतिहासिक महलों, भव्य मंदिरों, मस्जिदों और घाटों से सजा ये शहर अपने आप में अलग पहचान रखता है.
थाइलैंड- थाइलैंड में कई ऐसे शहर हैं जो हनीमून डेस्टिनेशंस के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. इनमें से खास हैं कराबी, फुकेत और समुई. ये ऐसी जगहें है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहां कई खूबसूरत तट हैं जहां पर प्यार जताने का मजा ही कुछ और है. आप यहां पर आप ना सिर्फ समुद्र तट के पास घंटों बैठ सकते हैं बल्कि स्कूबा डाइविंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स भी कर सकते है. पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जानें से आपके रोमांस का मजा दोगुना हो जाएगा.
पेरिस - फ्रांस की राजधानी पेरिस को दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर कहा जाता है. यहां घूमने के लिए सबसे खास जगह एफिल टॉवर है. ऐसा कहा जाता है कि यहां दुनिया भर से प्रेमी जोड़े आते हैं और एक-दूसरे का हमेशा साथ निभाने का वादा करते है. एफिल टॉवर के बारे में कहावत है कि यहां ली गईं सारी कसमें हमेशा सच होती हैं. तो आप अपने पार्टनर को इस खास जगह जरूर ले जाएं. अपने प्यार को एक नया मोड़ देते हुए अपने रिश्ते को खास बनाएं.
हांग्जो- चीन का शहर हांग्जो बेहद खूबसूरत शहर है. जो आपको एक सपने की तरह अहसास करवाता है. इस शहर की बनावट बहुत शानदार है. यहां मौजूद वेस्टलेक आपको अपनी और खींच लेगी. यहां पॉपुलर लव स्टोरी द लेजेंड ऑफ द व्हाइट स्नैक के कारण प्रेमी जोड़ें और नवविवाहतों का सफेद सांप को छूना बहुत खास माना जाता है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -