Rose Day पर अपने प्यार को दें गुलाब का फूल, फिर कहें दिल की बात
वेलेंटाइन वीक (Valentine week) शुरू हो चुका है. रोज डे से इसकी शुरूआत मानी जाती है. रोज डे पर गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार किया जाता है.
''हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो ''
Rose Day 2020: गीतकार गुलजार की इन चंद लाइनों में प्यार की गहराई छिपी हुई है. प्यार इसी गहराई से किया जाना चाहिए. वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वेलेंटाइन वीक के इन सात दिनों में प्यार करने वालों की आंखों में प्यार ही प्यार होगा तो शायद ये कहना गलत नहीं होगा. रोज डे से इसकी शुरूआत हो चुकी है. आज रोज डे है. यानी प्यार के सप्ताह का पहला दिन. इस दिन लव पार्टनर को गुलाब का फूल देकर रोज डे सेलिब्रेट करते हैं.
गुलाब का फूल प्यार और रोमांस का प्रतीक है
गुलाब का फूल सभी को पसंद आता है. सुदंरता के मामले में गुलाब के फूल का कोई मुकाबला नहीं है. गुलाब का फूल उपहार में देना बहुत ही शुभ माना जाता है. गुलाब के फूल भी कई रंगों के होते हैं लेकिन रोज डे पर लाल सुर्ख गुलाब ही उपहार में देने का चलन है. इसकी शुरूआत विक्टोरिया से मानी जाती है. विक्टोरियाई लोग प्राचीन काल में एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार और अभिवादन को व्यक्त करते थे.
फाइल फोटोलाल गुलाब देकर कहें अपने दिल की बात
रोज डे को यादगार बनाना चाहते हैं और वेलेंटाइन वीक का अगाज प्यार से करना चाहते हैं तो अपने प्यार को लाल गुलाब दें. अगर गुलदस्ता भेंट करना चाहते हैं तो ये भरा हुआ होना चाहिए. इसके फूल मुरझाए हुए नहीं होने चाहिए. गुलाब के फूल का रंग जितना गहरा होगा आपका प्यार भी उतना ही गहरा होगा. रोज डे पर वैसे तो किसी भी रंग का गुलाब लव लाइफ को दे सकते हैं लेकिन अगर ये लाल है तो यह सबसे अच्छा है. अगर दिल की बात कहनी है तो लाल गुलाब दें. प्यार का इजहार लाल गुलाब से करना अच्छा माना जाता है.