Reasons To Keep Snake Plant At  Home In Saawan: भगवन शिव (Lord Shiv) हिन्दू धर्म के त्रिदेवों में एक हैं. उनका हिन्दू धर्म मानने वाले लोगो में एक अलग महत्व है. वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में उनसे जुड़ा एक ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जिससे घर में खुशहाली और सकारात्मकता आती है. वास्तु की मानें तो घर में स्नेक प्लांट (Snake Plant) रखने से बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है. इस पौधे की खास बात ये रहती है कि यह सांपो से घिरा होता है. इस पौधे को घर पर रखें तो एक बात ध्यान में रखना चाहिए कि यह किसी और पौधे से घिरा न हो नहीं तो इस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. बाकी इसे रखने से फायदा भी होता हैं. इस आर्टिकल से जाने कि कैसे स्नेक प्लांट रखने से आपके घर पर समस्याएं खत्म होंगी और आपको फायदा होगा. 


भगवान शिव को प्रिय है पौधा


घर में भगवान शिव की प्रतिमा के बगल में प्लांट रखने से काफी फायदा होता है. साथ ही इसमें प्रतिदिन  थोड़ा सा पानी देने से बेहद चौकाने वाले फायदे होंगे. भगवान शंकर भी गले में नाग धारण करते हैं और उन्हें नाग कितना प्रिय है आपको पता ही होगा.


नौकरी में मिल सकती है सफलता


स्नेक प्लांट को घर पर रखने से आपको आपकी मनचाही नौकरी में सफलता मिल सकती है आपको सिर्फ पौधे का नियमित रूप से ध्यान रखना चाहिए. आपके लिए ये शुभ साबित हो सकता है.


व्यवसाय में चाहते हैं तरक्की


प्लांट को घर पर रखकर  उसका ध्यान रखने से आपको अपने व्यवसाय में तरक्की मिलेगी आपका घर अच्छे से चलेगा. और कोई दिक्कत नहीं आएगी. इस भगवान शिव के पास उत्तर दिशा में रखें.


एकाग्रता बढ़ाने में फायदेमंद


ये पौधा पढ़ाई के समय एकाग्रता बढ़ाने में काफी फायदेमंद है. इस पौधे को स्टडी रूम में रखना बेहद शुभ होता है. आप इसे अपने टेबल के पास रखेंगे तो आपको पढ़ाई में कुछ परेशानी नहीं आएगीं.


स्नेक प्लांट इस दिशा में रखें


वास्तु शास्त्र में कहा गया है की स्नेक प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्वी कोने, पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इससे तरक्की मिलती है.


ये भी पढ़ें


पीली पड़ रही हैं बाथरूम की दिवारें, आजमाएं ये तरीका चमक उठेंगी टाइल्स


Work Life को ऐसे करें बैलेंस, कहीं बॉस न कर दे आपको ब्लॉक