Shiv Pujna In Saawan: सावन के माह के लिए हमेशा ये मान लिया जाता है कि भगवान शिव (lord shiva) का उपास रख कर शादी विवाह में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी. पुराणों में मान्यताएं हैं कि इस माह भगवान शिव का पूजन अर्चन करके हर परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. खासतौर से रूद्राभिषेक या जलाभिषेक करने भगवान शिव सभी पर प्रसन्न होते हैं. वैसे तो भगवान शिव को धतूरा अर्पित किया जाता है. इसके अलावा भी बहुत से ऐसे फूल हैं जो शिव को अतिप्रिय हैं. जिन्हें अर्पित कर आप अलग अलग लाभ ले सकते हैं. या फिर अपनी परेशानियों के मुताबिक भगवान को फूल अर्पित कर उन्हें आसान बना सकते हैं.
मदार
ये फूल सफेद रंग के होते हैं. माना जाता है कि सफेद रंग भगवान शिव को बहुत ही पंसद है. इसलिए उनकी पूजा करते समय उन्हें सफेद रंग के फूल जरुर चढ़ाने चाहिए. मदार के फूल दो रंगों में आते हैं. ये फूल नीला या सफेद रंग का होता है. मान्यता है कि शिव को मदार का फूल अर्पित करने से मोक्ष मिलता है.
चमेली
घर में सुख समृद्धि के लिए भगवान शिव को चमेली का फूल अर्पित करना चाहिए। इससे घर में धन समृद्धि आती है. साथ ही नौकरी संबंधित काम जो रूके हुए हैं वो पूरे होते हैं.
बेला
विवाह बाधा को दूर करने के लिए आप भगवान शइव को बेला के फूल चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि बेला के फूल चढ़ा कर आप की शादी में आ रही रुकावटें खत्म हो जाती हैं। केवल इतना ही नहीं विवाह के बाद का जीवन भी सुखी रहता है.
कमल
वैसे तो कमल लक्ष्मीजी का प्रिय फूल हैय लेकिन भगवान भोलेनाथ को सावन के महीने में कमल का फूल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ की पूजा में सफेद कमल चढ़ाना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. ऐसा करके आप आर्थिक संकटों से छुटकारा पा सकते हैं.
कनेर
कनेर का फूल भगवान भोलेनाथ जी के साथ अन्य सभी देवी देवताओं को बहुत प्रिय होता है। शिवलिंग पर कनेर का फूल चढ़ाने से माना जाता है कि आपके वैभव में वृद्धि होगी। घर से गरीबी भी दूर होती है।
धतूरे के फूल
धतूरा तो भगवान शिव (lord shiv) को अतिप्रिय है ही. जिसे बरसों से संतान सुख न मिला हो. वो इस सावन में धतूरे (dhatura) के फूल जरूर अर्पित करे. माना जाता है कि इससे संतान सुख मिलता है साथ ही ईर्ष्या का भाव भी खत्म हो जाता है.
ये भी पढ़ें
घर पर बनाएं तीन अलग-अलग तरह की Coffee, पीते ही बारिश का मज़ा हो जाएगा डबल
सुयोग्य वर के लिए आज से शुरू करें 16 सोमवार व्रत, जानें कब करें पूजा