Celebs First Car: व्यक्ति जीवन में कितनी भी ऊंचाइयों को छू ले, लेकिन उसे अपनी पहली कार या फिर खरीदी हुई पहली चीज हमेशा याद रहती है और ये उसके लिए बेहद खास भी होती है. देश में कई ऐसे सितारे हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी पहली कारों के बारे बताते हैं, तस्वीरें शेयर करते हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर काजोल तक, आज हम आपको बताएंगे कि किस सेलेब ने अपनी जिंदगी में सबसे पहली कार कौनसी खरीदी थी. आइए डालते हैं एक नजर.


ये थी सचिन तेंदुलकर की पहली कार
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी जीवन में सबसे पहली कार Maruti Suzuki 800 खरीदी थी. बताया जाता है कि ये कार आज भी उनके कलेक्शन का हिस्सा है. सचिन कारों के शौकीन बताए जाते हैं. मारुति सुजुकी 800 के बाद उन्होंने Maruti Suzuki 1000 खरीदी थी.


दीपिका पादुकोण की ये थी पहली कार
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जिंदगी की पहली कार Audi Q7 थी, जिसे उन्होंने लंबे समय तक रखा. हालांकि उनके कलेक्शन में एक से एक कारें हैं, जिनमें Mercedes-Maybach S500 और Audi A8L शामिल हैं.  


कैटरीना कैफ की पहली कार
कारों के मामले में कैटरीना कैफ भी पीछे नहीं हैं. कैटरीना के जिंदगी की पहली कार Audi Q7 थी. वह ज्यादातर इसी कार से आती जाती थी. लेकिन जब सलमान खान ने उन्हें Land Rover Range Rover Autobiography गिफ्ट की तो उन्होंने Q7 में सफर करना छोड़ दिया.


इम्तियाज अली की ये थी पहली कार
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर इम्तियाज भले ही शोहरत की बुलंदियों पर रहते हों लेकिन वह एक सरल जीवन जीने के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहली कार के बारे में बताया था. उनकी पहली कार Maruti Suzuki 800 थी. आज उनके कलेक्शन में एक से एक महंगी कारें हैं, लेकिन इस फोटो के जरिए उन्होंने बताया कि मारुति 800 उनके दिल के कितने करीब थी.


काजोल की ये थी पहली कार
मशहूर एक्ट्रेस Kajol एक वक्त बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पॉपुलर थीं. पिछले दिनों Kajol ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वे एक Maruti Suzuki 1000 पर बैठी नजर आ रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये सेडान उनका पहला प्यार है. जिस समय काजोल का करियर ऊंचाइयों पर था उन दिनों Maruti 1000 कार एक स्टेटस सिंबल के तौर पर जानी जाती थी. 


ये भी पढ़ें


Top 5 Failed Cars: जबरदस्त लुक और दमदार इंजन के बावजूद इन कारों का नहीं चला बाजार में जादू, चेक करें लिस्ट


Tata Punch Review: मेन्युअल या एएमटी में से कौन है बेस्ट, जानें यहां