Husband Wife Relationship: अक्सर कहा जाता है कि पति अपनी पत्नी के लिए ढाल की तरह होता है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए उनकी पत्नी साक्षी हमेशा ढाल की तरह खड़ी रही हैं. इनके सोशल मीडिया को ही देख लिया जाए, तो ये साफ हो जाता है कि चाहे सुख हो या फिर दुख साक्षी हमेशा अपने पति के साथ मजबूती से खड़ी रही हैं. 


हार के बाद भी दिखाई पॉजिटिव सोच


साक्षी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में टीम का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है. मायने ये रखता है कि हार मिलने पर मन में आने वाले इमोशन्स को स्पोर्ट्समैनशिप पर भारी नहीं होने दिया जाए. उन्होंने लिखा कि असली वॉरियर वही होता है, जो किसी भी परिस्थिति में हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहे.


साक्षी धोनी ने जिस तरह से अपने इमोशन्स जाहिर करते हुए टीम और पति के लिए सपोर्ट शो किया, वह सोशल मीडिया यूजर्स की भी तारीफ पा रहा है. और हो भी क्यों ना? हार के बाद इस तरह की पॉजिटिविटी शो करना हर किसी के बस की बात नहीं है और यही चीज साक्षी को खास भी बनाती है.


शादी एक टीम वर्क है


अक्सर देखा जाता है कि जब पति-पत्नी में झगड़े होते हैं, तो वे एक-दूसरे की कमी निकालना या फिर खुद को ज्यादा बेहतर साबित करने की होड़ में लग जाते हैं. हालांकि, साक्षी शादी को 'टीम वर्क' मानती हैं. वेडिंग ऐनिवर्सरी पर मिसिस धोनी ने एक प्यारा सा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि उनके बीच भी झगड़े होते हैं, गुस्सा आता है, लेकिन वे एक-दूसरे को टारगेट करनी की जगह मिलकर हर चीज का हल निकालने की कोशिश करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनके लिए क्या मायने रखता है.


संभाली घर की पूरी जिम्मेदारी


महेंद्र सिंह धोनी से शादी से पहले साक्षी भी वर्किंग वुमन थीं, लेकिन पति के बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्होंने नौकरी छोड़ घर की पूरी जिम्मेदारी लेकर उन्हें सपोर्ट करने का फैसला लिया. इस निर्णय की अहमियत को धोनी भी अच्छे से समझते हैं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब बात घर के फैसलों की हो, तो वो पूरी तरह से साक्षी का कॉल होता है और वह खुद भी उनके निर्णय को ही फॉलो करते हैं. धोनी ने कहा था कि उनकी पत्नी की खुशी में ही उनकी भी खुशी है.


ये भी पढ़ें- Parents-Children Bond: अमिताभ-अभिषेक बच्चन इसलिए शेयर करते हैं इतना खास बॉन्ड, आप भी ऐसे बनाएं अपने बच्चों से प्यारा रिश्ता


Relationship Tips: कहीं टाइम पास तो नहीं कर रहा आपका पार्टनर, शादी की बात पर ऐसे करता है रिएक्ट तो हो जाएं सावधान