Saree with Sneakers: साड़ी के साथ पहनना है स्नीकर्स, तो इस टिप्स को करें फॉलो
Saree with Sneakers: स्नीकर्स के साथ साड़ी के फ्यूजन का तड़का लड़कियों को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि ये लुक कंफर्ट के साथ स्टाइलिश भी बनाता है.
![Saree with Sneakers: साड़ी के साथ पहनना है स्नीकर्स, तो इस टिप्स को करें फॉलो Saree with Sneakers: Many trendy outfits are designed matching customized sneakers with saree. Saree with Sneakers: साड़ी के साथ पहनना है स्नीकर्स, तो इस टिप्स को करें फॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/dde2ce16118bb4239575b7fd42ff4daa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saree With Sneakers: फैशन चाहे कोई सा भी हो,अपनी छाप ऐसी छोड़ता है कि लड़कियां उसे अपनाएं बिना रह नहीं पातीं. कल तक जो लड़कियां साड़ी पहनने से कतराती थी,आज वही पहनने को आतुर हैं. वो इसलिए क्योंकि अब साड़ी के साथ सैंडल नहीं बल्कि स्नीकर्स पहन सकते हैं. बालीवुड सेलिब्रिटीज ने इस फैशन को खूब हवा दी है. फिर चाहें वो तापसी पन्नू, कंगना रानौत, सोनम कपूर, जेनेलिया डिसुजा और आहना कुमार ही क्यों ना हो. इन सबने साड़ी के साथ स्नीकर्स की पिक्चर डालकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. स्नीकर्स के साथ ये फ्यूजन का तड़का लड़कियों को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि ये लुक कंफर्ट के साथ स्टाइलिश भी बनाता है. अब तो दुल्हनें भी अपनी शादी में लंहगे के साथ स्नीकर्स को फर्स्ट चॉइस रख रहीं हैं. इस लेख को पढ़ने के बाद अगर आप भी स्नीकर्स के साथ साड़ी पहनने का सोच रहीं हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें -
- वैसे भी साड़ी में सॉक्स दिखाई नहीं देते इसलिए बहुत लॉन्ग सॉक्स ना पहनें बल्कि एंकल लेंथ सॉक्स पहनें.
- अगर आपको स्नीकर्स नहीं पसंद हैं तो आप स्पोर्ट्स शूज़ भी पहन सकती हैं.ये भी काफी कंफर्ट होते हैं.
- अगर आप कुछ अलग करना चाह रहीं हैं तो स्नीकर्स के कलर को ड्रेस के साथ मिलाना न भूलें.
- आपके पास अगर व्हाइट और ब्लैक कलर के स्नीकर्स हैं तो आप इसको साड़ी के अलावा किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.
- शादी के मौके पर देसी ट्विस्ट देते हुए जरदोज़ी, चिकनकारी और गोटा पट्टी वर्क वाले स्नीकर्स पहनें.
- ब्राइड आउटफिट के साथ स्नीकर्स को कस्टमाइज़ करके पहनें.
- गोल्डन और सिल्वर कलर सभी इंडियन आउटफिट्स के साथ मेल खाते हैं इसलिए इस कलर के स्नीकर्स भी पहन सकतीं हैं.
ये भी पढ़ें:-
IPL 2022: पंजाब से हारने के बाद RCB का प्लेऑफ में पहुंचना क्यों हो गया है मुश्किल?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)