How To Save Skin From Make Up: त्योहारों और शादियों का सीजन ऐसा होता है जिसमें आम दिनों से ज्यादा सजना संवरना होता है. करवाचौथ हो या दिवाली या दिवाली पार्टी इन दिनों चेहरे पर मेकअप आम दिनों से ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में स्किन को कैसे मेकअप के हार्मफुल इफेक्ट्स से बचाएं और क्या करें ताकि मेकअप से त्वचा को कम से कम नुकसान पहुंचे. आइये जानते हैं.
चेहरे के दें प्रोटेक्शन
किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले चेहरे पर क्लींजिंग और टोनिंग जरूर कर लें. इससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं और इस्तेमाल किया हुआ मेकअप स्किन के अंदर एंटर नहीं हो पाता. इसके बाद खूब अच्छे से मॉइश्चराइजर लगा लें. इससे स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और मेकअप प्रोडक्ट्स से ड्रायनेस नहीं होती.
प्राइमर जरूर लगाएं
मेकअप शुरू करने के पहले किसी अच्छी कंपनी का प्राइमर चेहरे पर जरूर अप्लाई करें. प्राइमर से न केवल मेकअप अच्छा उतरता है बल्कि स्किन को प्रोटेक्शन भी मिलता है. इससे भी मेकअप प्रोडक्ट्स से होने वाले नुकसान से छुटकारा मिलता है क्योंकि ये एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है.
सन्सक्रीन कभी न भूलें
अगर दिन के समय मेकअप कर रही हैं तो सन्सक्रीन की प्रोटेक्टिव लेयर लगाना न भूलें. भले आपके कॉम्पैक्ट या फाउंडेशन में कुछ मात्रा में एसपीएफ हो लेकिन अलग से अच्छे एसपीएफ का सन्सक्रीन जरूर लगा लें उसके बाद मेकअप शुरू करें.
लिप्स पर बाम है जरूरी
मेकअप शुरू करते ही और लिप एरिया पर आने से पहले ही होंठो को ठीक से मॉइश्चराइज कर लें. इसके लिए किसी अच्छी कंपनी का एसपीएफ वाला लिप बाम लगा लें. लिप बाम की ये लेयर आपके लिप्स को हाइड्रेशन भी देगी और उन्हें काला होने से भी बचाएगी.
ओरिजिनल प्रोडक्ट्स ही करें इस्तेमाल
मेकअप आपके चेहरे को कितना नुकसान पहुंचाएगा इसमें मेकअप प्रोडक्ट्स की क्वालिटी की बड़ी भूमिका होती है. हमेशा अच्छी कंपनी के ओरिजिनल मेकअप प्रोडक्ट्स ही यूज करें. ये आपकी स्किन को कम से कम नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसा मेकअप ज्यादा देर टिकता भी है और टाइम बढ़ने के साथ काला नहीं पड़ता. मेकअप के लिए यूज होने वाला फोम और ब्रश साफ और हाइजिनिक कंडीशन में ये भी बहुत जरूरी है.
सबसे जरूरी टिप
मेकअप से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाने के लिए इसे ठीक से रिमूव करें. जब पार्टी या ओकेजन पूरा हो जाए तो डबल क्लींजिंग करके मेकअप साफ करें. पहले ऑयल या क्लींजिंग मिल्क से चेहरा हल्का मसाज करके मेकअप उतारें उसके बाद किसी माइल्ड फेशवॉश से चेहरा धोएं. अब टोनर, सिरम लगाएं और बढ़िया सा मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन केयर रूटीन पूरा करें. इससे आपकी त्वचा स्वस्थ बनती हैं.