Sawan Mehndi Tips: ये टिप्स आपके मेहंदी के रंग को कर देगी और भी गाढ़ा, सखियां कहेंगी कौन सी मेहंदी लगाई है तुमने
Tips Applying Mehandi:. आपको मायूस होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आपकी मेहंदी भी खूब रचेगी और आपका प्यार का रंग भी उतना ही चढ़ेगा.
Tips Applying Mehandi: सावन(Sawan 2022) की शुरुआत हो चुकी है, महिलाओं ने हाथों में सावन की मेहंदी(Mehndi) लगानी शुरू कर दी है. पति और प्रेम का प्रतिक यह मेहंदी हर महिलाओं के हाथ में इस माह में रचा नजर आता है. लोग कहते भी हैं जितनी गहरी तुम्हारी मेहंदी रचेगी उतना ही गहरा तुम्हारा प्यार होगा. पर कुछ महिलाओं की शिकायत और मायूसी रह जाती है कि उनकी मेहंदी अपनी सखियों की तुलना में कम रची. अब आपको मायूस होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स(Tips) बता रहे हैं जिसकी मदद से आपकी मेहंदी भी खूब रचेगी और आपका प्यार का रंग भी उतना ही चढ़ेगा. आइए जानते हैं इन टिप्स को.
जानें मेहंदी को गहरे रंग में रचाने के टिप्स
-गैस पर पानी को चीनी के साथ उबाल लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी डाल सकती हैं. जब यह गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें. अब मेहंदी लगाने के बाद मिश्रण को ठंडा कर के कॉटन की मदद से लगा लें.
-आप एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें कुछ लौंग डालें, जब यह उबल जाए तो गैस बंद कर दें. अब मेहंदी लगे हाथों को इस पानी का भांप लगाएं. जब यह सूख जाएं तो मेहंदी को हटा कर हाथों में बाम लगाएं.
-अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो आप मेहंदी वाले हाथों में कुछ भी ना लगाएं. बस आप लंबे समय मेहंदी को हाथों में सूखने तक लगे रहने दें. ऐसे भी मेहंदी खुब रचती है.
-मेहंदी जब सूख जाएं तो हाथों में एक प्लास्टिक की थैली पहन लें. अगर थैली नहीं है तो जुराब या ग्लव्स भी प्रय्रोग कर सकती हैं. इससे भी मेहंदी लाल होती है.
ये भी पढ़ें: Superfood For Kids: बच्चों के मेंटल ग्रोथ के लिए जरूरी हैं ये चीजें, इन्हें डाइट में जरूर करें शामिल
Parenting Tips: बच्चों की सुपरमॉम बनने के लिए करें ये काम, तभी आपका बच्चा बन सकेगा ऑलराउंडर