अपने पार्टनर के पेरेन्ट्स से मिलने में लग रहा है डर, करें इन 6 बातों से शादी के लिए इम्प्रेस
आपको अपने पार्टनर के साथ शादी करने से पहले उनके माता-पिता से मिलना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जो आपके बहुत काम आ सकती हैं.चलिए हम आपको बताते हैं अपने साथी के माता-पिता से मिलने के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
प्यार के सफर में एक ऐसा पड़ाव आता है जब आपको रिश्ते में बंधने से पहले अपने साथी के माता-पिता से मिलना पड़ता है. किसी भी रिश्ते को शुरू करने से पहले यह जरूरी है कि आप उसकी अच्छी शुरुआत करें. आपकी पहली मुलाकात ही इस बात को तय करती है कि बात आगे बढ़ेगी या नहीं.
ऐसे में आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप उनके माता-पिता के पास कोई गलती न कर दें जो उनको पसंद न आए। कई बार स्मार्ट बनने की गलत कोशिश आपकी बात बिगाड़ सकती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके बहुत काम आ सकती है. आइए जानते हैं साथी के माता-पिता से मिलने के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
बातचीत करें सलीके से आप जब अपने पार्टनर के पैरेंट्स मिलते हैं, तो आप हमेशा ध्यान रखें कि सलीके से बात करें और कोशिश करें आपको जितना पूछा जाए, उसका ही जवाब दें. इसके अलावा, अपनी छोटी-छोटी खराब आदतों का बेसक ध्यान रखें. जैसे फोन को बार-बार छेड़ना, पैरों को हिलाना या तमीज से न बैठना.
थोड़ा पहले से जान लें पार्टनर के पैरेंट्स के बारे में अगर आप अपने पार्टनर के माता-पिता से पहली बार मिलने जा रहें हैं तो पहले अपने पार्टनर से उनके बारें में जान लें. उनका व्यवहार कैसा है, उन्हें क्या पसंद है? आदि. जिससे आपको उन्हें इम्प्रेस करने में मदद मिल सके. अगर आप लड़की हैं तो अपने बॉयफ्रेंड से यह जान लें कि उसके घरवालों की सोच कैसी है. उन लोगों को कैसी लड़की पसंद हैं ? यही बात लड़कों को लड़की से जान लेनी चाहिए कि उसके घरवालों को कैसा लड़का पसंद है आदि.
बनें संस्कारी पार्टनर के पैरेंट्स को इम्प्रेस करना किसी इंटरव्यू को क्लियर करने जैसा होता है. हो सकता है, कि आप अपने पार्टनर के पैरेंट्स से काफी फ्रेंडली हों, आपने फोन पर कई दफा बात कर ली हो लेकिन पहली मुलाकात में संस्कारी बनें. हो सकता है, इससे आपकी बात को आगे बढ़ने में आसानी हो और आपको वह दुबारा मिलने को कहें. क्योंकि आपका संस्कारी होना भी आपके पार्टनर को इंप्रेस करता है. इसलिए आप उनको नमस्ते या चरण स्पर्श करने में ना हिचकिचाएं. ऐसे बतियाये जैसे लगे कि आप एक सभ्य और संस्कारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
पहली मुलाकात में एक बढ़िया सा तोहफा ले जाएं चाहे आप लड़की हो या लड़का अगर आप अपने पार्टनर के पैरेंट्स से पहली बार मिल रहें हैं तो अपने साथ उनके लिए एक तोहफा जरूर ले जाएं. भले ही आप कुछ स्वीट्स ही लेकर चले जाएं. जिससे आपको उन्हें इम्प्रेस करने में मदद मिलेगी. इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी फ़िक्र करते हैं. इससे आप उनपर अपना फर्स्ट इम्प्रेशन अच्छा जमा सकते हैं. क्योंकि कहा गया है कि ‘फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन’.
खास ख्याल रखें पहनावें का जब आप अपने पार्टनर के पेरेंट्स से मिलने जा रहे हों, तो अपने पहनावे का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि हमेशा ध्यान रखें आपका पहनावे या ड्रेसिंग से भी आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है इसलिए पहनावा आपका ऐसा होना चाहिए जिससे उन्हें लगे कि आप एक सभ्य इंसान हैं. ज्यादा फैशनेबल कपड़े न पहन के जाएं क्योकि आप अपने पार्टनर के पेरेंट्स को इम्प्रेस करने जा रहें हैं न कि किसी फैशन शो में.
पूरा टाइम दें पहली मुलाकात को इसके अलावा, आप कभी भी अपने पार्टनर से मीटिंग को जल्दबाजी में न करें. पहली मुलाकात को पूरा टाइम दें और अच्छे से बाय बोलकर मीटिंग को पॉजिटिव तरीके से खत्म करें. जानें से पहले भी पैर छूना ना भूलें.
Health Tips : लहसुन खाते हैं तो जान लीजिए उससे होने वाले इन नुकसान के बारे में..