मरे हुए आदमी का दिल, किडनी और दिमाग हो गए जिंदा, इस कारनामे को देख दंग हो रही दुनिया
मरे हुआ इंसान का दिल, किडनी और दिमाग एक बार फिर से जिंदा हो जाए तो क्या कहेंगे आप. जानिए यह कौन सी डिवाइस है और कैसे काम करती है?
अक्सर लोग सुबह की शरुआत चाय और न्यूजपेपर के साथ करते हैं. जरा सोचिए न्यूज पढ़ते-पढ़ते आपकी नजर एक ऐसी न्यूज पर पड़े. जिसे पढ़ते ही आपकी आत्मा हिल जाए. आज जिस न्यूज कि हम बात कर रहे हैं, वह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, एक इंग्लिश पोर्टल में छपी में खबर के मुताबिक मरे हुए आदमी का दिल, किडनी और दिमाग को फिर से जिंदा कर दिया गया है. यह मुमकिन हो पाया है एक खास डिवाइस की मदद से. इस तरह की न्यूज किसी के भी होश उड़ा सकती है. या यूं कहे कि यह तो वही बात हो गई कि तुम्हारे प्यारे में चांद सितारा तोड़ सकता हूं. ठीक उसी तरह साइंटिस्ट भी इंसान के आत्मा का पता लगाते-लगाते वह अब मरे हुए इंसानों को जिंदा करने का दावा कर रहे हैं.
साइंटिस्ट जीवविज्ञानी कॉर्नेलिस व्लासमैन का दावा
फिलहाल एक रिपोर्ट के बारे में हम आपको बता रहे हैं. इसमें आप देखेंगे कि एक मरे हुए आदमी का दिल, दिमाग और किडनी एक डिवाइस में लगाई गई तो वो जिंदा हो उठी. साइंटिस्ट्स ने इसे पहली मॉड्यूलर बॉडी का नाम जिया है. मतलब एक मरे हुए आदमी के वो अंग, जो डेड हैं वो इस डिवाइस के जरिए जिंदा हो जा रहे हैं. वैसे तो एबीपी न्यूज इस तरह के दावे की वकालत नहीं कर रहा है, क्योंकि मरे हुए आदमी को जिंदा करे की कल्पना करना ही अपने आप में चांद-सितारे तोड़कर लाने जैसा है. लेकिन साइंटिस्ट हैं कि मानते नहीं और इस रिसर्च में सालों से लगे हैं. आइए जानते हैं इस रिसर्च में लगे साइंटिस्ट जीवविज्ञानी कॉर्नेलिस व्लासमैन का क्या कहना है?
LEGO प्रणाली
जीवविज्ञानी कॉर्नेलिस व्लासमैन मानव शरीर को एक एक्टिव टिश्यूज लेगो प्रणाली के रूप में देखते हैं. और उनका कहना है कि इस प्रणाली के जरिए इंसान के शरीर को मरने के बाद वापस से जिंदा किया जा सकता है. जीवविज्ञानी कॉर्नेलिस व्लासमैन पूरी ह्यूमन बॉडी को एक एक्टिव जीव समझते हैं जीसे 'लेगो' (LEGO) कहा जाता है.
डिवाइस OSCAR क्या है?
आपको बता दें कि साइंटिस्ट ने OSCAR नाम का एक डिवाइस बनाया है जो जीवित, जैविक और कोशिकाओं से चलने वाली एक जीव का निर्माण कर सकता है. ऑस्कर जेब में आसानी से फिट होने वाली एक शानदार मशीन है. और पूरी तरह से मॉड्यूलर है. इस मशीन की मदद से आप किसी भी इंसान के मरने के बाद में भी उसके बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं.
मरने के बाद इंसान को जिंदा करने वाले डिवाइस का वीडियो वायरल
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसने हर तरफ सनसनी मचा कर रखा हुआ है. वैसे तो यह वीडियो काफी साल पुराना है लेकिन इसे लेकर लोगों के अंदर कि दिलचस्पी देखने लायक है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मॉड्यूल डिवाइस कैसे बॉडी पार्ट को आपस में जोड़ता है. और फिर मरा हुआ जीव फड़फड़ाने लगता है. इस वीडियो में साइंटिस्ट ब्लॉसमैन दिखाते हैं कि किस तरह से फेफड़ों को मोड्यूल से जोड़ा गया और फिर दिमाग को मोड्यूल से जोड़ा गया उसके बाद यह मरा हुआ जीव रेंगने लगा. वीडियो में जीव को देखकर एक सवाल तो जरूर आपके मन में आएगा कि भविष्य में इस तरह की डिवाइस संभव है जो मरने के बाद भी इंसान की जिंदगी का दावा करें.
Vlasman का कहना है कि यह एक प्रोटोटाइप. जिसमें मशीन के जरिए मरे हुए जीव के अंदर ब्लड सर्कुलेशन शुरू हो जाता है. बॉडी के सभी पार्ट में एक करेंट जैसा दौराने लगता है. जिससे बॉडी पार्ट एक्टिव हो जाते हैं. इस मशीन के साथ एक दिलचस्प बात यह है कि यदि कोई अंग बीमार हो जाता है, तो आप इसे आसानी से एक नए अंग से बदल सकते हैं. यदि आप चाहें तो शरीर को एक अतिरिक्त अंग मॉड्यूल के साथ अपग्रेड कर सकते हैं. मॉड्यूलर बॉडी सभी प्रकार की स्थितियों में परिवर्तनशील और अनुकूल हो जाएगी.
यह रिसर्च मानव शरीर और इंसान के टिश्यूज में काम कर रहे स्टेम सेल की ताकत को दिखाता है. साथ ही यह टेक्नॉलोजॉी और ह्यूमन बॉडी के बीच का तालमेल भी दर्शाता है. वहीं इस रिसर्च के लिए एक तेज करेंटे वाले दिमाग की जरूरत है. वहीं इस एक्सपेरिमेंट के बारे में कहा जा रहा है कि एक साइंस फिक्शन को हम सच्चाई समझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किसी भी काम में नहीं लगता है मन तो ध्यान लगाने के लिए एक बार ये काम करके देखिए