Selfie Ban : आजकल लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है. ऐसे में जब भी मौका मिलता है, लोग अपनी तस्वीरे खींचने लग जाते हैं. खासतौर पर इन दिनों सेल्फी लेने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. सेल्फी लेने की वजह से कई लोगों को खतरों का सामना करना पड़ जाता है. आपने कई ऐसे हादसों के बारे में पढ़ा होगा, जिसमें सेल्फी लेने के दौरान लोगों की जानें तक चली गई हैं. इस तरह के एक्सीडेंट्स से बचाव के लिए दुनिया में कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पर सेल्फी लेना बैन कर दिया गया है. जी हां, अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इन स्थानों पर जाने से पहले थोड़ा सतर्क हो जाएं. क्योंकि अगर आप यहां पर सेल्फी लेते हैं तो आपको काफी भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कहां पर सेल्फी लेना बैन है?
डिज्नी
डिज्नी के पार्कों में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर जानें से पहले यह जरूर जान लें कि यहां के कई ऐसे पार्क हैं जहां पर आप सेल्फी नहीं ले सकते हैं. जी हां, 1 जुलाई, 2015 में डिज़्नी के लगभग सभी पार्कों में सेल्फी लेना बैन कर दिया गया है.
जोहांसबर्ग
अगर आप दक्षिण अफ्रीका में जोहांसबर्ग के लॉयन पार्क में घूमने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि पर्यटक यहां के शेरों और भालुओं के बच्चों के साथ सेल्फी नहीं ले सकते हैं. क्योंकि कई बार यहां पर लोग शेर और भालुओं के साथ सेल्फी लेने के दौरान हादसे का शिकार हो चुके हैं, ऐसे में यहां पर सेल्फी लेना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.
फुकेत
फुकेत के माई खाओ बीच पर टूरिस्ट को सेल्फी लेना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. इतना ही नहीं अगर आप यहां पर सेल्फी लेते हुए पकड़े गए तो आपको सख्त सजा दी जा सकती है.
मुंबई
मुंबई के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर सेल्फी लेना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. खासतौर पर मरीन ड्राइव जैसी कुछ जगहों पर पिछले कुछ सालों से सेल्फी लेना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है, क्योंकि यहां पर सेल्फी लेने के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: