Glowing Face: अगर आपको स्किन को हाइड्रेट रखना है और लंबे समय तक त्वचा को जवां बनाए रखना है तो फेस पर सीरम जरूर लगाएं. रोजाना सीरम लगाने से स्किन मॉइस्चराइज़ रहती है और त्वचा डिहाइड्रेशन से भी बचती है. मार्केट में आपको आसानी से कई तरह के सीरम मिल जाएंगे.
आप चाहें तो अपनी स्किन के हिसाब से घर में भी सीरम तैयार कर सकते हैं. खास बात ये है कि घर में बना सीरम पूरी तरह से कैमिकल फ्री होता है. आप विटामिन ई और विटामिन सी को मिलाकर ये सीरम तैयार कर सकते हैं. गर्मियों के लिए ये सबसे बेस्ट सीरम है. आइए जानते हैं कि घर में कैसे बनाएं फेस सीरम.
विटामिन ई और विटामिन से सीरम के फायदे
अगर आपको फेस पर शाइन और ग्लो चाहिए तो विटामिन ई और विटामिन सी से बना सीरम इस्तेमाल करें. इनमें पाए जाने वाले तत्व आपकी त्वचा को निखारने में मदद करते हैं. इससे स्किन ग्लोइंग बनती है.
विटामिन ई और सी सीरम बनाने के लिए सामान
आपको सीरम बनाने के लिए विटामिन सी के 2 कैप्सूल चाहिए. इसके साथ विटामिन ई का 1 कैप्सूल मिलाएं. इसमें 2 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच ग्लिसरीन मिक्स करें. अब 1 चम्मच एलोवेरा जेल और एक छोटी कांच की बोतल चाहिए, जिसमें ड्रॉपर हो.
विटामिन ई और सी से कैसे बनाएं सीरम
- फेस सीरम बनाने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिक्स कर लें.
- अब इसमें आप विटामिन सी के कैप्सूल और विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़कर मिला दें.
- ग्लिसरीन डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- आपकी स्किन के लिए विटामिन ई और विटामिन सी से बना सीरम बनकर तैयार है.
- इसे आप कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें.
- रात में सोने से पहले फेस को क्लीन करें और फिर ये सीरम लगा लें.
- सीरम को फेस पर हल्की मसाज करते हुए लगाएं. ताकि ये स्किन के अंदर तक आसानी से चला जाए.
- करीब आधा घंटे बाद फेस को सादा पानी से धो लें
ये भी पढ़ें:
क्या सिर्फ दवाओं से ठीक हो सकता है हाई बीपी, जानें पूरी बात
क्या वाकई तनाव की वजह से झड़ने लगते हैं बाल? कितनी सच है ये बात?