Vivah Muhurat 2021 : तुलसी विवाह के साथ नवंबर में शादियों के लिए मिलेंगे सात सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानिए तिथियां
Vivah Muhurat in November 2021: पूरे देश में शहनाई बजने की घड़ियां नजदीक आ रही हैं. 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर में कुल सात शुभ मुहूर्त हैं.
Vivah Muhurat in November 2021: पौराणिक कथाओं के मुताबिक, 14 नवंबर को प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन से भगवान श्री हरि विष्णु पाताल में विश्राम काल पूरा कर क्षीर सागर से निकल कर सृष्टि का संचालन शुरू करते हैं. चार माह का चातुर्मास (Chaturmas) पूरा होने को है, इस दौरान 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. मगर विवाह के लिए 15 नवंबर से 13 दिसंबर तक ही विवाह मुहूर्त हैं. इन दो माह के दौरान 16 दिन ही वैवाहिक मुहूर्त हैं. ऐसे में समारोह के लिए जगह से लेकर कैटरिंग, बैंड-बाजा सहित अन्य के बुकिंग बूम पर है. इसके बाद 15 जनवरी 2022 में शादी समारोह हो सकेंगे. फिर अप्रैल से जुलाई के बीच मुहूर्त (Muhurat) होंगे. ऐसे में दो साल से इंतजार कर रहे लोग इस बार शादी समारोह की तैयारी हैं अभी चतुर्मास चल रहा है, जिसका समापन देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) को होगा. इस दिन देवोत्थान एकादशी है और इस एकादशी के बाद से ही मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह (Marriage) होना शुरू हो जाएगा.
भगवान विष्णु करेंगे सृष्टि संचालन
14 नवंबर 2021 को देवउठनी एकादशी है, जिसे देवोत्थान एकादशी भी जाना जाता है. इस दिन से श्री हरि विष्णु (Shri Hari Vishnu) विश्रामकाल पूरा कर सृष्टि का संचालन दोबारा शुरू करते हैं. देवउठनी के ठीक एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को माता तुलसी (Tulsi) और सालिग्राम का विवाह हिन्दू धर्म (Hindu religion) के हर घर में कराया जाएगा. इसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है. यह वो दिन है, जब से शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाती है. हिन्दू धर्म में विवाह का पहला मुहूर्त 15 नवंबर 2021 को है.
विवाह मुहूर्त
हिन्दू धर्म में विवाह का पहला मुहूर्त 15 नवंबर 2021 को है. नवंबर में 7 शुभ मुहूर्त और दिसंबर 2021 में कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं.
ऐसे तय होता है विवाह मुहूर्त
शुभ मुहूर्त निकालने में ध्यान रखा जाता है. तिथि (Tithi), वार, नक्षत्र (Nakshatra), योग (Yoga), करण, नवग्रहों की स्थिति, मलमास, अधिकमास, शुक्र (Venus) और गुरु अस्त, अशुभ योग, भद्रा, शुभ लग्न, शुभ योग (Shubh Yog) तथा राहुकाल (Rahukaal) आदि इन्हीं के योग से शुभ मुहूर्त निकाला जाता है.
नवंबर के विवाह मुहूर्त
15 नवंबर 2021, सोमवार
16 नवंबर 2021, मंगलवार
20 नवंबर 2021, शनिवार
21 नवंबर 2021, रविवार
28 नवंबर 2021, रविवार
29 नवंबर 2021, सोमवार
30 नवंबर 2021, मंगलवार
दिसंबर के विवाह मुहूर्त
1 दिसंबर 2021, बुधवार
2 दिसंबर 2021, गुरुवार
6 दिसंबर 2021, सोमवार
7 दिसंबर 2021, मंगवार
11 दिसंबर 2021, शनिवार
13 दिसंबर 2021, सोमवार
इन्हें पढ़ें :
Chhath Puja 2021: जानें खरना पूजन का सही समय और विधि
Know Your Rashi: इन राशि की लड़कियों से नहीं देखा जाता किसी का दुख