Relationship Tips: शबाना आजमी (Shabana Azmi ) और जावेद अख्तर(Javed Akhtar) बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे दो नाम हैं, जिन्हें पावर कपल की तरह लोग देखते हैं. ये दोनों 1984 से साथ में है. जावेद अख्तर कविताओं के सिलसिले में शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी के घर आया करते थे. इस बीच समय ही इनके बीच दोस्ती हुई और यह रिश्ता जल्दी ही प्यार में बदल गया. शबाना के माता-पिता उनके इस रिश्ते से खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें लगता था कि जावेद अख्तर और हनी ईरानी के टूटते रिश्ते की वजह शबाना थीं. जबकि सच तो यह है कि उनका रिश्ता पहले ही टूट चुका था.
शबाना आजमी और जावेद अख्तर के साथ ने लोगों को रिलेशनशिप को समझने की एक नई परख और समझ प्रदान की है. खास बात तो यह है कि ये दोनों सुपर टैलेंटेड लोग हैं और हमेशा सिंक में रहते हैं. इनके रिश्ते और शादी से कई ऐसी चीजें हैं, जो सीखी जा सकती हैं. हमें इनके रिश्ते से ये सीख लेनी चाहिए.
एक दूसरे के प्रति सम्मान
जावेद अख्तर और शबाना आजमी के बीच में प्यार तो है ही लेकिन, उससे कहीं ज्यादा बढ़कर एक दूसरे के प्रति सम्मान है. एक इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने शेयर किया था कि हमारे रिश्ते के बीच में ऐसा कुछ भी रोमांटिक नहीं है. लेकिन एक दूसरे के प्रति सम्मान और दोस्ती पर हमारा रिश्ता जरूर आधारित है. यही वजह है कि इन दोनों ने ना सिर्फ एक दूसरे के प्रति बल्कि एक दूसरे के परिवार को अपनाने में भी पहल दिखाई है. शबाना मेडिकल कंडिशन की वजह से कभी मां नहीं बन पाईं. ऐसी स्थिति में भी जावेद ने शबाना को पूरी तरह से सपोर्ट किया बल्कि जावेद और हनी के दोनों बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ शबाना का जुड़ाव खास रहा है.
दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं
यदि आप अपने रिश्ते में दोस्त पहले बने हैं, तो आपके रिश्ते में कोई भी चीज गलत नहीं हो सकती है. इससे आपका वैवाहिक रिश्ता और ज्यादा मजबूत होता है. इस जोड़े ने पब्लिक के बीच कई बार खुलकर स्वीकार किया है कि वे एक पति पत्नी होने से पहले बहुत अच्छे दोस्त हैं. जावेद अख्तर ने कई बार इस बात को स्वीकार किया है कि वे दोनों इतने अच्छे दोस्त हैं कि उनकी शादी भी उनके बीच की दोस्ती को खत्म नहीं कर सकी.
एक दूसरे को स्पेस देना
शबाना आजमी और जावेद अख्तर अपने अपने काम को लेकर हमेशा व्यस्त रहते हैं. शबाना आजमी ने एक बार शेयर भी किया था वे दोनों काम के सिलसिले में कई बार लंबे समय तक मिल नहीं पाते हैं. लेकिन इससे इनके रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों एक दूसरे स्पेस देते हैं. यह सब जानते हैं कि ये दोनों व्यक्ति भले ही एक ही इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं, लेकिन इनकी वर्क लाइफ अलग अलग है.