Arranged Marriage Tips : अगर आपको लगता है कि अरेंज्ड मैरिज में कपल खुश नहीं रहते या उनकी केमिस्ट्री मैच नहीं करती तो आपकी यह धारणा मीरा और शाहिद कपूर को देखकर बदल जाएगी. शाहिद कपूर ने जब खुद से 13 साल छोटी लड़की यानी मीरा राजपूत से शादी की तो सभी हैरान रह गए. सबसे ज्यादा हैरानी लोगों को इस बात को लेकर थी कि फिल्मी बैकग्राउंड और खुद एक ऐक्टर होने के बावजूद शाहिद ने एक आम लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया. इन कारणों से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यह तक राय रख डाली थी कि इनके रिश्ते में काफी परेशानियां आएंगी. हालांकि शाहिद कपूर भी कुछ ऐसा ही सोचते थे पर मीरा से अरेंज्ड मैरिज करने के बाद शाहिद की शादी को लेकर यह सोच बदल गई. हाल ही में ‘कॉफी विद करण‘ पर पहुंचे शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने अरेंज्ड मैरिज के बारे में कई पॉजिटिव बातें बताई. हालांकि, शाहिद-मीरा ने न सिर्फ ऐसी सोच वालों को गलत साबित किया बल्कि यह भी दिखाया कि अरेंज्ड मैरेज में प्यार की कोई कमी नहीं होती. इस स्टार कपल की कई ऐसी बातें हैं जिन्हें शायद दूसरे मैरिड कपल भी अपनी लाइफ में आजमाकर शादीशुदा जिंदगी को मजबूत बना सकते हैं. 


हर दिन बढ़ते प्यार को महसूस करना
शाहिद कपूर से जब अरेंज्ड मैरेज के बारे में एक इंटरव्यू में सवाल हुआ तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी वह पल याद है जब मुलाकात के दौरान उन्हें लगा कि मीरा के साथ वह जिंदगी बिता सकते हैं. उन्होंने बताया कि हर दिन मीरा के लिए उनका प्यार और बढ़ता है. मीरा भी कुछ ऐसा ही फील करती हैं और उनकी यह बात इंस्टाग्राम पर मौजूद स्टार कपल की तस्वीरों और उस पर स्टार वाइफ के जरिए लिखे जाने वाले प्यार भरे अल्फाज से जाहिर होती है. हर दिन बढ़ते प्यार को महसूस करना और इसे याद में रखना कभी भी मैरिड लाइफ में लव की कमी नहीं होने देगा. 


सपोर्ट करना
शादीशुदा लाइफ में पति-पत्नी का एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनना उन्हें किसी भी परेशानी का सामना करने की ताकत देता है. यह रिश्ते में पॉजिटिविटी भी घोलता है जो बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग करता है. शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीरा ने 20 साल की उम्र में उनसे शादी कर अपने सपनों को साइड किया लेकिन अगर वह अब भी कुछ करना चाहें तो उन्हें उनका पूरा सपोर्ट मिलेगा. वहीं मीरा भी अपने पति का पूरा सपोर्ट करती हैं और उनके लिए मजबूत पिलर की तरह साथ खड़ी रहती हैं. 


एक-दूसरे को स्वीकार करना
अरेंज्ड मैरेज में शादी से पहले कपल को एक-दूसरे की पर्सनैलिटी से अवगत होने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में आदतों से लेकर व्यवहार के बारे में ज्यादा जानकारी शादी के बाद ही मिल पाती है. अगर कुछ आदतें एक-दूसरे के विपरीत भी हों तो कपल को बीच का रास्ता निकालते हुए इन्हें स्वीकार करना चाहिए.  शाहिद और मीरा ने भी यही मेथड अपनाया था. एक दूसरे के बदलने की जगह एक-दूसरे को जैसे हैं वैसे स्वीकार किया. 


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: दूध में पिसी हुई Chironji मिलाकर पीने से सेहत को मिलते हैं गजब फायदे


Relationship Hacks: Shahrukh khan जैसा 'आइडियल पति' बनना है तो उनकी ये आदतें सभी पतियों में होनी चाहिए