Relationship Tips : प्रग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान होने वाले बदलाव अक्सर महिलाओं में देखने को मिलते हैं. इसका असर आपके ऊपर और आपकी पर्सनल लाइफ में पड़ने लगता है. ऐसे में पार्टनर को हमेशा आपके साथ रहना चाहिए. पार्टनर को भी प्रेग्नेंसी को इंजॉय करना चाहिए. मीरा की प्रेग्नेंसी और इससे उनके रिश्ते में आए बदलाव पर शाहिद ने कहा था, 'रिलेशनशिप का मतलब होता है चीजों को साथ में अनुभव करना और उससे सीखना, इसी तरह दो लोग प्यार में पड़ते हैं. हमारे लिए मिशा पहला प्रॉजेक्ट थी, जिसके लिए हम दोनों जिम्मेदार थे और ये हमें और नजदीक लेकर आया.' शाहिद ने माना कि मीरा के प्रेगनेंट होने पर उन्हें अपनी वाइफ से प्यार का अहसास हुआ. मैं लकी हूं की मुझे अपनी वाइफ से प्यार हुआ.
अरेंज मैरिज में प्यार धीरे-धीरे ही डेवलप होता है. वहीं प्रेग्नेंसी कई कपल्स के रिश्ते में नई जान डालते हुए उन्हें एक-दूसरे के लिए प्यार का अहसास करवाती है. आइए जानते हैं कैसे शाहिद ने अपनी पत्नी मीरा का रखा खयाल.
पत्नी के साथ बाहर घूमने जाना
ऐसे समय में महिलाएं अपने मूड स्विंग और चिड़चिड़ाहट से बेहद परेशान रहती हैं.इस परेशानी को दूर करने में पति अहम भूमिका निभा सकते हैं. आप अपनी पत्नी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जाएं या उनके साथ डिनर डेट या लंच डेट पर जा सकते हैं. वहीं शाहिद अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे वह हमेशा अपने साथ डेट नाइट पर लेकर जाते थे. हमेशा उन्हें स्पेशल फील करवाते थे.
पत्नी को अकेला नहीं छोड़ना
ऐसे समय में पत्नी को अकेला महसूस करवाना सही नहीं है. बता दें कि पति की जिम्मेदारी है कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पत्नी के साथ बिताए.शाहिद बिजी होने के बाद अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताते थे. मीरा अकेले न रहें इसके लिए वह अपने सास-सूसर को यहां बूलाया था.
पार्टनर को खास महसूस करवाएं
पत्नी को खास महसूस कराना भी बेहद जरूरी है. ऐसे समय में मां की खुशी का असर बच्चे की सेहत पर भी पड़ता है. इसीलिए पति पत्नी का रिश्ता बेहद मजबूत होना चाहिए. पति अपनी पत्नी की छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करें. साथ ही उसके लिए कुछ सरप्राइज या समय-समय पर गिफ्ट दे. ऐसा करने से पत्नी खुद को खास महसूस करेंगी और आपका रिश्ता बेहद मजबूत होगा. शाहिद कपूर उन्हें हमेशा खुश रखने की कोशिश करते थे.
ये भी पढ़ें-
Summer Recipe: गर्मियों में ठंडक पाने के लिए घर पर बनाएं मार्केट जैसी मटका कुल्फी, जानें इसकी रेसिपी
Summer Recipe: गर्मियों के मौसम में खुद को रखना है कूल! घर पर बनाएं डेट आइसक्रीम