Shahnaz Husain Skin Care Tips: शहनाज हुसैन ने बताए क्ले मास्क लगाने के फायदे और इसका सही तरीका
Clay Mask: शहनाज हुसैन कॉस्मेटिक्स की दुनिया का बड़ा नाम हैं. ये भारत की एक ऐसी बेटी हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान के घरों में उपयोग किए जाने वाले देसी नुस्खों को पूरी दुनिया में फेमस किया.
Clay Face Pack Skin Care Benefits: एक ब्यूटी मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कॉस्मेटिक वर्ल्ड की क्वीन शहनाज हुसैन ने बताया कि क्यों क्ले मास्क हर महिला के स्किन केयर रेजीम का हिस्सा होना चाहिए? साथ ही शहनाज ने यह भी बताया कि आपको क्ले मास्क का उपयोग किस तरह करना है.
शहनाज हुसैन कॉस्मेटिक की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. आपको पता होगा कि देश की महिलाओं की त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने उन्होंने शहनाज ने अपनी खूबसूरती की फिक्र किए बिना सारे एक्सपेरिमेंट्स खुद अपनी त्वचा पर किए. यही वजह है कि शहनाज दुनियाभर भर में कॉस्मेटिक की क्वीन मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: मूंगफली लवर्स को जरूर पता होनी चाहिए ये बातें, बढ़ जाएगा इन्हें खाने का स्वाद
त्वचा के अनुसार चुनें क्ले मास्क
शहनाज हुसैन बताती हैं कि मुलतानी मिट्टी के साथ ही बेंटोनाइट भी एक ऐसा क्ले मास्क है, जिसे हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है. हालांकि संवेदनशील त्वचा पर इसे सावधानी से उपयोग करना चाहिए.
बेंटोनाइट क्ले मास्क ज्वालामुखी से निकली राख से तैयार किया जाता है. यही वजह है कि ये खनिज पदार्थों से भरपूर होता है और त्वचा पर बहुत अच्छी तरह काम करता है. ये मास्क ऑइली और ड्राई दोनों तरह की त्वचा पर बहुत अच्छा रिजल्ट देता है.
संवेदनशील त्वचा के लिए वाइट कैओलिन सबसे अधिक प्रभावी होता है क्योंकि यह क्ले मास्क अन्य क्ले की तुलना में स्किन ऑइल को कम सोखता है. तो आप इसे सेमी ड्राई स्किन पर भी आराम से लगा सकती हैं.
शहनाज हुसैन ने बताया कि कैओलिन पीले रंग का भी होता है. हालांकि यह सफेद कैओलिन की तुलना में त्वचा से अधिक ऑइल सोखता है. इसलिए ये क्ले मास्क मिक्स स्किन टाइप या कहिए कि कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट होता है.
यह भी पढ़ें: खुद से प्यार नहीं किया तो किसी और से कैसे करोगे! सेल्फ लव के लिए 2022 में अपनाएं ये ब्यूटी रेजोल्यूशन