Heartbreak Advice : Shahrukh Khan ने दिल टूटने को लेकर कही थी ये बात, कई लोग कर पाएंगे Relate
Relationship Advice : दिल टूटना इस दुनिया का सबसे बड़ा दर्द होता है और इस दर्द से उभरना आसान नहीं होता लेकिन ज़िंदगी चलते रहने और आगे बढ़ते जाने का ही तो नाम है.
![Heartbreak Advice : Shahrukh Khan ने दिल टूटने को लेकर कही थी ये बात, कई लोग कर पाएंगे Relate shahrukh khan advised for heartbreak many can relate for this relationship advice Heartbreak Advice : Shahrukh Khan ने दिल टूटने को लेकर कही थी ये बात, कई लोग कर पाएंगे Relate](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/1255b0c862207fd71ec46e03c7494710_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heartbreak : दिल टूटना इस दुनिया का सबसे बड़ा दर्द होता है और इस दर्द से उभरना आसान नहीं होता लेकिन ज़िंदगी चलते रहने और आगे बढ़ते जाने का ही तो नाम है. आपको ये सलाह कोई और नहीं बल्कि किंग ऑफ बॉलिवुड शाहरुख खान ने दी है. एक बार शाहरुख ने दिल टूटने को लेकर बात की थी. आइए जानते हैं क्या कहा था उन्होंने.....
हार्टब्रेक को लेकर क्या बोले शाहरुख-
दरअसल एक बार शाहरुख खान को ट्विटर पर टैग करते हुए एक फैन ने सवाल किया था कि हार्ट ब्रेक के बाद क्या करना चाहिए, कैसे इस सदमें से उभरा जा सकता है क्योंकि अभी कुछ ही समय पहले हार्टब्रेक हुआ है. शाहरुख ने ऐसा जवाब दिया था जिसकी उम्मीद शायद उस शख्स को भी नहीं थी. शाहरुख ने कहा था कि आप कभी भी दिल टूटने के दर्द से उभर नहीं सकते हैं. आपको इसे एक सुनहरी याद की तरह संजोकर रखना है और अपनी उदासी को ही अपनी ताकत बनाना है. शाहरुख का ये ट्वीट उन तमाम लोगों के लिए एक मैसेज था जो कि हार्टब्रेक के दर्द से गुज़र रहे हों.
जानें ब्रेकअप की वजह फिर मुस्कुराकर बढ़ जाएं आगे-
आपको सबसे पहले अपने ब्रेकअप की वजह का पता लगाना होगा कि आखिर आप अलग क्यों हुए? ऐसा क्या था जिसके ठीक होने की भी गुंजाइश नहीं थी. जब आप उस वजह को समझ लेंगे तो आपको इस बात को अपने दिमाग में रखना है कि आपने जो गलती की है उसे ज़िंदगी में कभी आगे न दोहराएं. एक सुनहरी याद दिल में लेकर अपने इस रिश्ते को अलविदा कह दें.
अच्छी यादें हमेशा मन को करेंगी खुश-
ब्रेकअप के बाद अपने एक्स को कोसने से बेहतर होगा कि आप अपने अच्छे समय को याद करें जो आपने उनके साथ बिताए थे. ऐसा कर के आपको इस बात का एहसास होगा कि आपके एक्स ने आपको बहुत सारी खूबसूरत यादें दी हैं. उन यादों को दिल में संजोकर आप आराम से अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ सकते हैं और यकीन मानिए जब भी आप मुस्कुराकर किसी रिश्ते को छोड़कर जाते हैं तो बहुत जल्दी उस रिश्ते के टूटने के दर्द से बाहर आ जाते हैं और खुलकर अपनी ज़िंदगी जीते हैं.
ये भी पढ़ें- Love After Divorce : तलाक के बाद किसी को Date करने से पहले मन में ठान लें ये बातें, कभी नहीं बहेंगे आंसू
Love Advice : ऐसे करें अपनी Crush को Propose, कभी नहीं कह पाएगी आपको 'ना'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)