Shampoo Mistakes: बालों में शैम्पू करने के क्या हैं सही तरीके, सावधानी बरत कर कैसे बना सकते हैं चमकदार
बालों में डैंड्रफ, रूसी की शिकायत दूर करने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल किया जाता है.
बालों में शैम्पू लगाते वक्त कुछ गलतियों से बचा जाना चाहिए. शैम्पू बालों को साफ, चमकदार बनाने के लिए किया जाता है. विज्ञापन पर भरोसा किया जाए तो हेयर वॉश से बाल में डैंड्रफ और रूसी साफ होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि विज्ञापन से प्रभावित होकर शैम्पू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. बालों में शैम्पू करना कोई रॉकेट विज्ञान नहीं है. इसे आप आसानी से जान और समझ सकते हैं. अगर आपको लगता है कि हेयर वॉश से बालों को फायदा नहीं पहुंच रहा है तो समझिए शैम्पू इस्तेमाल करने में गड़बड़ी हुई है.
हेयर वॉश के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल
बालों की सफाई के दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल सिर के किनारे को नुकसान पहुंचा सकता है. ये खोपड़ी को सूखा और परतदार बनाने में मददगार गोता है. गर्म पानी बाल गिरने का भी कारण बनता है. अगर आप बालों की सफाई में गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं और बालों का गिरना जारी है तो इसके पीछे गर्म पानी वजह है. अगर आप ठंडे शहर में हैं तो बालों को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक ही जगह से बार-बार शैम्पू न करें
खोपड़ी को सख्ती से रगड़ना और मसाज करने का कोई फायदा नहीं होता है. ये उस वक्त फायदेमंद होगा जब आप आहिस्ता से खोपड़ी को शैम्पू के साथ रगड़ें. हथेली से रगड़ने के बजाए खोपड़ी पर शैम्पू मसाज के लिए अंगुलियां पर्याप्त होती हैं. सेमी ड्राइ बाल में शैम्पू के इस्तेमाल करने से बालों को फायदा नहीं पहुंचता है. बाल के उचित तरीके से भीगे नहीं होेने पर खोपड़ी सूखी और परतदार हो जाती है. विशेषज्ञ एक ही जगह से बार-बार बालों में शैम्पू करने को मना करते हैं.
चीन में बुबोनिक प्लेग से मौत का दूसरा मामला दर्ज, एहतियात के तौर पर अलर्ट-3 जारी
Corona Vaccine Updates: सऊदी अरब में वैक्सीन के मानव परीक्षण के तीसरे चरण की तैयारी शुरू