Shani Dev: न्याय देवता शनि देव इस समय मकर राशि में स्थित हैं. इन्हें अपनी राशि बदलने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. सभी ग्रहों में इनकी चाल सबसे धीमी मानी जाती है. शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाती है तो किसी पर शनि ढैय्या. 29 अप्रैल को ये ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा जहां ये 29 मार्च 2025 तक रहेगा. इस अवधि में 5 राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. जानिए ये कौन सी राशियां हैं.


कर्क राशि: इस राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी. इस दौरान आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी. कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचें. आर्थिक हानि होने की संभावना है. अपनों से धोखा मिल सकता है. हर काम में सतर्कता बरतने की जरूरत पड़ेगी. वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है.


वृश्चिक राशि: इस राशि वालों पर इस अवधि में शनि ढैय्या रहेगी. आपके कई काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. धन हानि की आशंका है. कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें. नए काम की शुरुआत सोच समझकर करें. निवेश में सावधानी बरतनी होगी.


मकर राशि: इस राशि वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण रहेगा. इस अवधि में आप मेहनत करके अपने कार्यों में सफलता हासिल कर सकेंगे. माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा. सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. नए काम की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं. रूके हुए काम पूरे होंगे.


कुंभ राशि: आपके ऊपर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण रहेगा. आर्थिक और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. कई लोगों से संबंध खराब हो सकते हैं. वाद-विवाद से बचकर रहें नहीं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर कोई भी काम सावधानी से करें.


मीन राशि: इस राशि वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण रहेगा. आपको मानसिक, शारीरिक और आर्थिक दिक्कतें आएंगी. किसी भी कार्य को पूरा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल में आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.