Couple Goals: Shilpa Shetty और Raj Kundra कैसे Set कर रहे हैं Couple Goals? सभी को लेनी चाहिए सीख
Relationship Advice: कुछ समय पहले शिल्पा ने जब अपनी ऐनिवर्सरी पर राज के लिए पोस्ट किया उससे ये साफ हो गया कि दोनों की लाइफ एक बार वापस ट्रैक पर आ गई है और यही बात कपल्स को बहुत बड़ी सीख दे जाती है.
![Couple Goals: Shilpa Shetty और Raj Kundra कैसे Set कर रहे हैं Couple Goals? सभी को लेनी चाहिए सीख Shilpa Shetty and Raj Kundra is setting couple goals after all these problems Couple Goals: Shilpa Shetty और Raj Kundra कैसे Set कर रहे हैं Couple Goals? सभी को लेनी चाहिए सीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/06184214/shilpa-shetty-isntagram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Kundra And Shilpa Shetty: राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की शादी को 12 साल हो चुके हैं और कुछ समय पहले दोनों की जिंदगी में जो बवंडर आया वो छिपा नहीं है. दोनों की लाइफ में जैसे तबाही सी आ गई हो. राज कुंद्रा जेल चले गए और सारा बोझ शिल्पा के कंधों पर आ गया. बच्चों को, लोगों के तानों को, सभी को शिल्पा ने अकेले संभाला. ऐसा नहीं है कि वो राज से नाराज नहीं हुई थीं. उन्हें पब्लिकली भी राज कुंद्रा से नाराजगी जाहिर करते देखा गया था लेकिन कुछ समय पहले शिल्पा ने जब अपनी ऐनिवर्सरी पर राज के लिए पोस्ट किया उससे ये साफ हो गया कि दोनों की लाइफ एक बार वापस ट्रैक पर आ गई है और यही बात कपल्स को बहुत बड़ी सीख दे जाती है.
बुरे वक्त में चाहे जितना मनमुटाव, साथ खड़े रहना-
जब शिल्पा और राज का बुरा वक्त आया तो हजारों शिकायतों के बावजूद शिल्पा राज के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं. उन्होंने न सिर्फ अपने बच्चों को संभाला बल्कि पूरी दुनिया का सामना भी किया. जब राज जेल से वापस लौटकर आए तो उन्हें इमोशनल सपोर्ट की बहुत ज्यादा जरूरत थी जो शिल्पा नें उन्हें दिया. उनकी यही बातें ये बताने के लिए काफी हैं कि दोनों के बीच में कितना प्यार है.
अफवाहों को नहीं होने दिया सच-
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलग होने की अफवाहों ने भी खूब जोर पकड़ा. मीडिया में हर जगह एक ही बात का शोर था कि अब शिल्पा, राज को तलाक दे देंगी लेकिन शिल्पा ने इन अफवाहों को सच नहीं होने दिया. वो न सिर्फ राज के साथ खड़ी रहीं बल्कि अपनी शादी की सालगिरह पर जो पोस्ट किया उन्होनें वो ये बताने के लिए काफी था कि वो और राज बुरे वक्त वक्त में परेशान हो सकते हैं लेकिन अलग नहीं.
दिल से अपनाया, दिया दूसरा मौका-
शिल्पा ने जैसे इस बुरे वक्त को झेला वो ये दिखाता है कि उन्होने अपनी पति को इस मुश्किल वक्त में छोड़ा नहीं. न सिर्फ उनका साथ दिया बल्कि दूसरा मौका भी दिया. अगर आप भी अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं तो उसे दूसरा मौका जरूर दीजिए. आपके साथी को इस बात का एहसास होगा कि आपने उनकी गलतियों से ज्यादा अपने रिश्ते को तवज्जो दी है जो आपके रिश्ते के लिए किसी संजीवनी बूटी सा साबित होगा.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : क्या बेहद मतलबी है आपका Boyfriend, इन तरीकों से करें Judge
Girls Name : अपनी प्यारी सी परी के लिए ढूंढ रहे हैं खूबसूरत सा नाम तो देखें ये List
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)