होली पर शाइनी हेयर का नहीं होगा बुरा हाल, इस तरह के हेयर स्टाइल से बच सकते हैं आपके बाल
Holi Hair Style: होली के रंगों में मौजूद केमिकल बालों को डैमेज करता है, साथ ही इससे आपको बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती हैं. इसीलिए होली के दिन आप कुछ हेयरस्टाइल बनाकर अपने बालों की केयर कर सकती हैं.
Holi 2023 Hair Care Tips: होली यानि रंगों का त्योहार नजदीक आ रहा है, तो आप में से ज्यादातर लोगों ने यह तय कर लिया होगा कि होली खेलने के लिए आप कौन से वाइट कलर के कपड़े पहनेंगी और जब आप होली खेलने के लिए तैयार हों, तो जाहिर है कि आप एक खराब सा हेयरस्टाइल नहीं रखना चाहेंगी. होली के रंगों में मौजूद केमिकल बालों को डैमेज करता है, साथ ही इससे आपको बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती हैं. अपने बालों को खुला या कर्ल स्टाइल में रखना है तो रंग आपके बालों की हालत खराब कर देंगे. तो यहां कुछ हेयरस्टाइल आइडियाज हैं जिन्हें आप होली पर ट्राई कर सकती हैं और ट्रेंडी दिख सकती हैं.
होली पर शाइनी हेयर का नहीं होगा बुरा हाल
मेसी ब्रेड बेस्ट हेयर स्टाइल है जिसे लगभग किसी भी अवसर पर बनाया जा सकता है. होली के त्योहार पर ये इस हेयरस्टाइल से आप काफी स्टाइलिश भी दिखेंगी और यह रंगों से आपके बालों को नुकसान पहुंचाने से बचाने का एक शानदार तरीका है. इसके अलावा आपके लंबे बाल हैं तो यह सुपर-स्टाइलिश बन एक और बढ़िया ऑप्शन है. बन न केवल शानदार दिखता है, बल्कि यह आपके बालों को हेवी रंग के पाउडर से भी बचाता है, जिससे नुकसान कम होता है. यह हेयरस्टाइल न केवल आपके बालों को आपके चेहरे से दूर रखता है बल्कि आपके बालों के सिरों को सूखने से भी बचाता है.
इस तरह के हेयर स्टाइल से बच सकते हैं आपके बाल
होली के समय अपने स्टाइल को बढ़ाने के लिए टॉप नॉट एक आसान तरीका है. यह हेयरडू बिना झंझट का है और आपके बालों को रंगों से बर्बाद होने से बचाता है. होली के दौरान अपने लंबे बालों को बचाने का एक और स्टाइलिश तरीका मिल्कमेड चोटी है. यह स्टाइलिश बन-मोटी स्टाइल की चोटी की डिज़ाइन आपके होली पहनावे में और भी ज्यादा चार चांद लगा देगी. आप आसानी से अपने लंबे बालों को दिखा सकते हैं. यह हेयरस्टाइल आपके एथनिक लुक पर परफेक्ट लगेगा. इसके अलावा होली के दिन खेलने से पहले अपने बालों में तेल लगा लें. तेल लगने से बालों पर जल्दी से कलर नही चढ़ता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.