Sarojini Market : सरोजिनी के कपड़े पहन के जाती मैडम डिस्को" बॉलीवुड फिल्म के एक गाने की ये लाइन आपने सुनी ही होगी. खैर, यह एक तरह से सच है. सेंट्रल शॉपिंग हब कॉलेज की भीड़ के बीच सरोजनी मार्केट एक पसंदीदा बाजारों में से एक है. यहां लड़कियों के लिए कम से कम दाम में बहुत अच्छे और स्टाइलिश आउटफिट्स मौजूद हैं. आप सरोजनी जा रहे हैं और कपड़ो से भरे बैग के साथ वापस नहीं आ रहे हैं तो यकीनन आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. सरोजनी अपने सस्ते कपड़ो के लिए पूरे इंडिया में फेमस है. इस मार्केट को शॉपिंग पैराडाइज भी कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के सरोजनी नायडू मार्केट में आखिर क्या है खास.
आपको यहां मिलेगा सब कुछ
आपकी चेकलिस्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको सरोजिनी नगर मार्केट में नहीं मिलेगा. आपके वॉर्डरोब का पूरा कायाकल्प इस मार्केट से किया जा सकता है. जंपसूट्स से लेकर मैक्सी ड्रेसेस, थाई-हाई बूट्स से लेकर ट्रेंडी फ्लैट्स, क्रॉप टॉप्स से लेकर डेनिम शर्ट्स, स्लिंग बैग्स से लेकर बैकपैक्स, स्विमसूट्स से लेकर ज्वेलरी तक यहां आपको सब मिल जाएगा वो भी लेटेस्ट फैशन के अकॉर्डिंग.
कम कीमत में मिलेंगे ब्रांडेड कपड़े
क्या हो अगर हम आपसे कहें कि ज़ारा के शोरूम में आप जो कपड़े देखते हैं, वो सरोजिनी में आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं? जी हां बिल्कुल ठीक पढ़ रहे हैं आप. सरोजनी मार्केट में Zara, forever21 और h&m जैसे हाई प्राइस वाले ब्रांड्स के कपड़े आप कम दामों में घर लेकर जा सकते हैं.
सीजंस के अकॉर्डिंग अपडेट करें वार्डरोब
सरोजिनी मार्केट में आपके लिए सभी सीजन्स के कपड़े हैं. इस बाजार में न केवल गर्मियों के स्टाइलिश आउटफिट्स मिलेंगे बल्कि यहां विंटर वेयर का भी काफी शानदार और स्टाइलिश कलेक्शन अवेलेबल है. ट्रेंडी स्वेटर से लेकर ऑफ शोल्डर टॉप तक, फर कोट से लेकर श्रग, लेदर जैकेट से लेकर फैंसी फुल स्लीव टॉप और हाई बूट्स से लेकर फ्लैट बूट्स तक सभी चीजें यहां मौजूद हैं.
स्टाइलिश आउटफिट्स इन अफॉर्डेबल प्राइस
फैंसी कपड़े , पेप्लम टॉप, बूट कट जींस, सीक्विन ड्रेसेस. बदलते फैशन और ट्रेंड के मुताबिक आपको सरोजनी मार्केट में आउटफिट्स मिल जाएंगे वो भी बिल्कुल अफॉर्डेबल प्राइस में. खास बात यह है कि मार्केट में ड्रेसेस टाइम टू टाइम अपडेट होते रहते हैं.
बजट फ्रेंडली
सरोजनी मार्केट की सबसे खास बात यह है कि ये बजट फ्रेंडली है.यहां आपको चीजें बहुत कम दाम में मिल जाएंगी. साथ ही यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन्स भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें