कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान डायबिटिक मरीजों ने संक्रमण की चपेट में आने के बाद अपने ब्लड शुगर लेवल में ज्यादा बढ़ोतरी का अनुभव किया. कोविड-19 के गंभीर लक्षणों से निपटने के अलावा, उन्होंने अपनी पहले से मौजूद डायबिटिक स्थिति से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का सामना किया. इसलिए, जब उनकी कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने की बात आती है, तो अभी भी इस सिलसिले में दुविधा और डर बना हुआ है.
क्या कोविड-19 की वैक्सीन और डायबिटीज के बीच संबंध है?
कोविड-19 वैक्सीन शरीर में इम्यून रिस्पॉन्स को सक्रिय करती है, जिससे डोज लगवाने के बाद साइड-इफेक्ट्स का अनुभव होता है. हालांकि, कोरोना संक्रमण के विपरीत, वैक्सीन ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी से नहीं जुड़ी है. एक इंटरव्यू में एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉक्टर सरमन सिंह ने बताया था कि हाई ब्लड शुगर पीड़ित कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवा सकते हैं क्योंकि वैक्सीन और ब्लड शुगर लेवल के बीच संभावित संबंध नहीं है. जबकि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखने का सुझाव दिया जाता है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा था कि कोविड-19 वैक्सीन ब्लड शुगर लेवल के साथ हस्तक्षेप नहीं करती है.
क्या हाई ब्लड शुगर लेवल से पीड़ित वैक्सीन लगवा सकते हैं?
इस बात को ध्यान में रखते हुए कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल के साथ कोविड वैक्सीन का संबंध नहीं है, विशेषज्ञ सुझाव देते हैं कि जहां तक संभव हो वैक्सीन लगवा ली जाए. अब जबकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, सावधानी बरतने और कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए. इसलिए बेहद जरूरी है कि हर शख्स समय पर कोविड-19 का डोज इस्तेमाल करे. पहले से चिह्नित बीमारियां जैसे डायबिटीज वाले रोगियों का टीकाकरण कराया जाना चाहिए.
कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों की सेहत पर बहुत भारी पड़ता है, विशेषकर उन लोगों को जो पहले ही पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं, इसलिए, तीसरी लहर के पहुंचने से पहले अपने स्लॉट की बुकिंग करवाएं. अगर आप डायबिटिक हैं और अचानक से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो खास बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए. डॉक्टर सिंह के मुताबिक, "वैक्सीन का ब्लड शुगर लेवल के साथ संबंध नहीं है. अगर आपका शुगर लेवल बहुत ज्यादा हो जाता है, तो हो सकता है कि इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द लंबे समय तक रहे."
इन तीन बातों का ख्याल रख दे सकते हैं मौत को चकमा, दिल की सेहत रहेगी हेल्दी
सेहत के लिए कच्ची हल्दी का अचार भी है फायदेमंद, जानिए बनाने का आसान तरीका